उदयपुर :मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 32वें दीक्षांत समारोह के लिए गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उदयपुर पहुंचीं. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष राज्यपाल हरीभाऊ किसनराव बागड़े विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान करेंगे. कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, उपमुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रपति भू-विज्ञान विभाग के संस्थापक केपी रोडे की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगीं.
विवि प्रवक्ता कुंजन आचार्य ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुल 85 विद्यार्थियों को 102 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे, जिसमें 16 छात्र और 69 छात्राएं शामिल हैं. इन गोल्ड मेडल में 8 चांसलर मेडल भी शामिल है, जिसमें दो छात्र वह 6 छात्राएं हैं. प्रतिवर्ष दिए जाने वाले स्पॉन्सर गोल्ड मेडल के क्रम में डॉ. सीबी मामोरिया, प्रो. विजय श्रीमाली, प्रो. आरके श्रीवास्तव, विजय सिंह देवपुरा, पीसी रांका, प्रो. ललित शंकर-पुष्पा देवी शर्मा स्मृति में गोल्ड मेडल दिए जाएंगे.