उज्जैन: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश में हैं. राष्ट्रपति 18 अक्टूबर की शाम को प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर पहुंच गईं थीं. यहां सीएम मोहन यादव, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और सांसद व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित तमाम नेताओं ने देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया था. इसके बाद राष्ट्रपति सीधे मृगनयनी एम्पोरियम के लिए रवाना हुईं थी. जहां उन्होंने अपने लिए साड़ियों की शॉपिंग की थी. वहीं दौरे के दूसरे दिन यानि गुरुवार को राष्ट्रपति उज्जैन जाएंगी.
राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उज्जैन जाएंगी. यह पर वे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सफाई कर्मियों का सम्मान और संवाद करेंगी. इसके बाद फूलों से बनाई गई अगरबत्ती के नवाचार का अवलोकन करेंगी और इंदौर-उज्जैन के 6 लेन का भूमि पूजन करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति महाकाल मंदिर पहुंचेंगी. यहां बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना कर महाकाल लोक देखेंगी, फिर सप्तऋषियों को बना रहे ओडिशा के कारीगरों से संवाद करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति वापस इंदौर रवाना हो जाएंगी.
उज्जैन में तैयारियां पूरी, दीवारों पर हुई मनमोहक पेंटिग
आपको बता दें राष्ट्रपति के आगमन को लेकर उज्जैन में सारी तैयारियां कर ली गई है. शहर की दीवारों की रंगाई-पुताई कर दी गई है. दीवारों पर तरह-तरह की चित्रकलाएं बनाई गई है. जहां-जहां से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा, उस जगह पर भगवान शिव और कृष्ण से जुड़ी मनमोहक पेंटिंग्स बनाई गई है. महापौर मुकेश टटवाल ने होटल रुद्राक्ष पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी. इसी होटल में सफाई कर्मियों सहित कई कार्यक्रम किए जाएंगे. राष्ट्रपति द्वारा पांच सफाईकर्मियों का सम्मान किया जाएगा. जिसमें रश्मि टांकले, किरण खोड़े, शोभा घावरी, अनीता चावरे और गोपाल खरे हैं.