शिमला:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरे का आज चौथा दिन है. आज राष्ट्रपति शिमला शहर में ही रहेंगी. सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में जाएंगी और दर्शन करेंगी. उसके बाद शाम को राष्ट्रपति माल रोड शिमला पर भ्रमण करेंगी और फिर गेयटी थिएटर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग लेंगी.
ट्रैफिक जाम से परेशान शिमला शहर
शिमला शहर में वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर लाेगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि, सड़क के दोनों तरफ से गाड़ियों को हटाया गया है, लेकिन ट्रैफिक को आधे से एक घंटे तक रोका जा रहा है. मंगलवार को शहर में ऐसे ही हालत देखने को मिल रहे हैं. आज राष्ट्रपति शिमला शहर में ही रहेंगी और उनका तारादेवी, संकटमोचन, रिज और मालरोड आने का कार्यक्रम हैं. ऐसे में उनके ट्रैफिक मूवमेंट से आधे घंटे पहले ही गाड़ियों को रोक दिया जाएगा. इससे शहर के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को भी ऊपरी शिमला से आने वाले लोगों को खासी दिक्कत हुई. सोमवार सुबह राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे से पहले ही ट्रैफिक छराबड़ा में रोक दिया गया. इससे ऊपरी शिमला से आने वाले लाेगाें को एक घंटे के सफर में करीब तीन घंटे लगे.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा