हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति दौरे को लेकर रूट को किया जाएगा डायवर्ट, लोगों को असुविधा नहीं हो इसके लिए वैकल्पिक मार्ग की होगी व्यवस्था - President Himachal Visit - PRESIDENT HIMACHAL VISIT

राष्ट्रपति दौरे को लेकर हिमाचल पुलिस प्रशासन अलर्ट है. राष्ट्रपति के हिमाचल दौरे के दौरान लोगों को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कोई परेशानी नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा हैं. इसके लिए पुलिस की टीम वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर भी प्रयास कर रही है. साथ ही अतिरिक्त बल को भी लगाए जाने की बात प्रशासन की ओर से कही जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

PRESIDENT HIMACHAL VISIT
राष्ट्रपति दौरे को लेकर रूट को किया जाएगा डायवर्ट

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 3:58 PM IST

धर्मशाला:आईपीएल मुकाबलों के बीच धर्मशाला में देश की महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला पुलिस अलग से सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार कर रही है. राष्ट्रपति दौरे को लेकर अतिरिक्त बल और ऑफिसर्स के धर्मशाला पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा.

इस दौरान कुछ रोड़स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, वहीं वन वे व्यवस्था भी की जाएगी. राष्ट्रपति दौरे को लेकर अलग से बनाए जा रहे ट्रैफिक प्लान को जल्द फाइनल रूप दिया जाएगा.
एडवांस इंटेलीजेंस को पुलिस टीम एक्टिवेट
कांगड़ा एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि 06 मई को राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन की बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रपति द्वारा जिन स्थानों का दौरा किया जाना है, उन्हें जिला पुलिस ने विजिट कर लिया है. सिक्योरिटी को लेकर जो निर्देश आए हैं, उन पर काम किया जा रहा है.
05 मई को धर्मशाला में आईपीएल मैच भी खेला जाना है और दूसरे दिन राष्ट्रपति का दौरा है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर अलर्ट और पुलिस टीम को एडवांस इंटेलीजेंस के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है.

सीयू प्रशासन के जरिए कार्यक्रम स्थल को फाइनल कर दिया गया है. राष्ट्रपति दौरे को लेकर अतिरिक्त बल और आफिसर्स का धर्मशाला पहुंचना शुरू हो जाएगा. इसके बाद पुलिस प्रशासन प्लानिंग के साथ रिहर्सल करके इस कार्यक्रम को संपन्न करवाएगा.

वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाएगी

एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि राष्ट्रपति दौरे को लेकर कुछ रोड्स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही कुछ वनवे भी तैयार किए गए हैं. यही नहीं जिला पुलिस एक मैप भी शेयर करेगी कि राष्ट्रपति दौरे के दौरान कुछ समय के लिए ट्रैफिक को रोका जाएगा. जिला पुलिस ने अपनी प्लानिंग में यह प्रयास किया है कि लोगों को कम असुविधा हो, जिसके लिए हर रूट और स्थान के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था को समय रहते सुनिश्चित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details