धर्मशाला:आईपीएल मुकाबलों के बीच धर्मशाला में देश की महामहिम राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला पुलिस अलग से सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान तैयार कर रही है. राष्ट्रपति दौरे को लेकर अतिरिक्त बल और ऑफिसर्स के धर्मशाला पहुंचने का क्रम शुरू हो जाएगा.
इस दौरान कुछ रोड़स पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, वहीं वन वे व्यवस्था भी की जाएगी. राष्ट्रपति दौरे को लेकर अलग से बनाए जा रहे ट्रैफिक प्लान को जल्द फाइनल रूप दिया जाएगा.
एडवांस इंटेलीजेंस को पुलिस टीम एक्टिवेट
कांगड़ा एसपी शालिनी अग्रिहोत्री ने बताया कि 06 मई को राष्ट्रपति के धर्मशाला दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन की बैठकों का दौर जारी है. राष्ट्रपति द्वारा जिन स्थानों का दौरा किया जाना है, उन्हें जिला पुलिस ने विजिट कर लिया है. सिक्योरिटी को लेकर जो निर्देश आए हैं, उन पर काम किया जा रहा है.
05 मई को धर्मशाला में आईपीएल मैच भी खेला जाना है और दूसरे दिन राष्ट्रपति का दौरा है. ऐसे में सुरक्षा को लेकर अलर्ट और पुलिस टीम को एडवांस इंटेलीजेंस के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है.