शिमला: हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 से 8 मई तक प्रस्तावित दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति भवन से विचार विमर्श करने के बाद प्रदेश सरकार ने शिमला में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को मिनिस्ट्री इन वेटिंग लगाया है. वहीं, कांगड़ा में वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार को भी ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रपति के शिमला और कांगड़ा आगमन पर रिसीव करने के लिए दोनों नेता मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव की व्यवस्था को देखते हुए खुद राष्ट्रपति भवन ने ही इस बार मिनिस्टर इन वेटिंग का काम कम रखा है. राष्ट्रपति इस बार चार से आठ मई तक हिमाचल प्रवास पर हैं.
रिज में टहलेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला शहर में भी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. उस दौरान वह रिज मैदान पर भी टहलेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 6 मई को धर्मशाला के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम तय है. वहीं, इस बार राष्ट्रपति का दौरा डोरनियर जहाजों के माध्यम से होगा. इसलिए राष्ट्रपति शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के माध्यम से आ रही हैं. दौरे के लिए दो लोकेशन होने के कारण मिनिस्टर इन वेटिंग भी दो लगाने पड़े हैं. वहीं, राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा शिमला में 30 लाइजन अफसर नियुक्त किए जा रहे हैं. जो राष्ट्रपति सहित उनके परिजनों और स्टाफ की व्यवस्था देखेंगे. इस बार राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट मशोबरा में एट होम का आयोजन नहीं है.
पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान