हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में राष्ट्रपति दौरा: 2 कैबिनेट मंत्री मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त, पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान - President Himachal Visit

President Draupadi Murmu Himachal Visit: हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 से 8 मई तक प्रस्तावित दौरे पर मौजूद रहेंगी. प्रदेश सरकार ने शिमला में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को और कांगड़ा में कृषि मंत्री चंद्र कुमार को मिनिस्ट्री इन वेटिंग लगाया है. पुलिस ने अपने प्रंबंध चाकचौंबद कर लिए हैं.

President Draupadi Murmu Himachal Visit
President Draupadi Murmu Himachal Visit

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 2:26 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 से 8 मई तक प्रस्तावित दौरे पर रहेंगी. राष्ट्रपति भवन से विचार विमर्श करने के बाद प्रदेश सरकार ने शिमला में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल को मिनिस्ट्री इन वेटिंग लगाया है. वहीं, कांगड़ा में वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार को भी ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रपति के शिमला और कांगड़ा आगमन पर रिसीव करने के लिए दोनों नेता मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव की व्यवस्था को देखते हुए खुद राष्ट्रपति भवन ने ही इस बार मिनिस्टर इन वेटिंग का काम कम रखा है. राष्ट्रपति इस बार चार से आठ मई तक हिमाचल प्रवास पर हैं.

रिज में टहलेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला शहर में भी कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. उस दौरान वह रिज मैदान पर भी टहलेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 6 मई को धर्मशाला के केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम तय है. वहीं, इस बार राष्ट्रपति का दौरा डोरनियर जहाजों के माध्यम से होगा. इसलिए राष्ट्रपति शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के माध्यम से आ रही हैं. दौरे के लिए दो लोकेशन होने के कारण मिनिस्टर इन वेटिंग भी दो लगाने पड़े हैं. वहीं, राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा शिमला में 30 लाइजन अफसर नियुक्त किए जा रहे हैं. जो राष्ट्रपति सहित उनके परिजनों और स्टाफ की व्यवस्था देखेंगे. इस बार राष्ट्रपति निवास द रिट्रीट मशोबरा में एट होम का आयोजन नहीं है.

पुलिस ने बनाया ट्रैफिक प्लान

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर शिमला पुलिस ने प्लान तैयार कर दिया है. जिसके तहत शिल्ली चौक से लेकर छोटा शिमला तक सड़क की टायरिंग का काम चला है. इससे पहले जुब्बड़हट्टी से लेकर टुटू तक सड़क की टायरिंग की जा चुकी हैं. डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने सभी विभागों को राष्ट्रपति दौरे से पहले सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किए जाने के आदेश जारी किए हैं. राष्ट्रपति के दौरे में तैनात पुलिस बल मंगलवार शाम तक शिमला पहुंच गया है. जिससे अब शहर में पुलिस की गतिविधियां बढ़ जाएगी. बताया जा रहा है कि पुलिस को ओर से तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के मुताबिक कई आईपीएस और एचपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे.

वहीं, इस दौरान शहर को कई सेक्टर में विभाजित किया जाएगा. जुब्बड़हट्टी से लेकर छराबड़ा तक अलग-अलग सेक्टर बनेंगे. इसके अलावा जिन स्थलों का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दौरा करेंगी. उन्हें अलग सेक्टर में विभाजित किया जाएगा. हर सेक्टर में सैकड़ों पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे.

ये भी पढ़ें:अतुल वर्मा बने हिमाचल के नए DGP, अधिसूचना जारी

ये भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव 2024: दलबदलू Vs दलबदलू के बीच मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details