रांची: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां जोरों पर है. सरकार का हर विभाग अपने स्तर से काम कर रहा है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए नए वोटर कार्ड को मतदाताओं के घर तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग का सहयोग लिया जा रहा है. इसी के मद्देनजर डाक विभाग भी प्रत्येक मतदाताओं तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है. डाक विभाग के लोग सप्ताह में सातों दिन देर रात तक काम कर लोगों के घरों पर वोटर आईकार्ड पहुंचाने में जुटे हुए हैं.
इसको लेकर डाक विभाग के कर्मचारी नवनीत कुमार और नवीन कुमार बताते हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्येक व्यक्ति को शामिल होना चाहिए. अगर एक व्यक्ति भी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पता है तो आने वाले दिनों इसका असर देश के सरकार निर्माण पर पर सकता है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति तक नया वोटर कार्ड पहुंचाने के लिए डाक विभाग जी-तोड़ मेहनत कर रहा है.
रांची के शहीद चौक स्थित डाक विभाग के कार्यालय में तैनात मुख्य डाकपाल एस गोराई बताते हैं कि लोगों के घरों तक वोटर आईडी कार्ड पहुंचाने के लिए करीब 55 डाकिया काम कर रहे हैं. वहीं 15 से 20 कर्मचारी कार्यालय में लगातार कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 6 महीने से यह काम लगातार चल रहा है. अब तक 15 से 20 लाख लोगों तक वोटर आईकार्ड पहुंचाने का काम किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 25 मई से पहले रांची जिला के बचे हुए 55 से 60 हजार वोटर कार्ड मतदाताओं तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा.
डाक कर्मचारी नवनीत और नवीन कुमार बताते हैं कि 25 मई से पहले सभी के घरों तक नया वोटर आईकार्ड पहुंचे. इसके लिए सभी कर्मचारी अपने अपने काम में युद्धस्तर पर लगे हुए हैं. जिन मतदाताओं के घर पर आईकार्ड पहुंचा और वो घर पर किसी कारणवश अपना कार्ड रिसीव नहीं कर पाए. वैसे मतदाताओं को फोन कर कार्यालय बुलाया जा रहा है ताकि एक-एक मतदाता मतदान से पहले अपना नया वोटर आईडीकार्ड प्राप्त कर लें और आसानी से वोट कर सकें.