अररिया: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार प्रवेश करने वाली है, लेकिन बिहार में सत्ता पलट हो चुका है. पिछले साल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में महागठबंधन की सरकार थी, जबकि इस बार नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने की वजह से एनडीए की सरकार बन गई है यानी कि अब कांग्रेस सत्ता से बाहर है. हालांकि कांग्रेस की ओर से न्याय यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.
अररिया में न्याय यात्रा को लेकर तैयारी: 29 जनवरी को कांग्रेस के शिर्ष नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ किशनगंज के बाद अररिया पहुंच रहे हैं. इसको लेकर पूरा शहर बैनर पोस्टर से पट गया है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए तोरण द्वार और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. जिसमें राहुल गांधी के स्वागत की बातें लिखी हैं.
न्याय यात्रा का कार्यक्रम: राहुल गांधी अपनी यात्रा के तहत रात्रि विश्राम यादव कॉलेज में करेंगे. इसको लेकर जिला प्रवक्ता शशि भूषण झा ने बताया कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दिन के 3 बजे के करीब शहर के जीरो माइल पहुंचेगी. वहां से संभवत: वह पैदल सड़क मार्ग होते हुए अस्पताल रोड, चांदनी चौक और काली मंदिर पहुंचेंगे. जहां वो काली मां का दर्शन भी करेंगे.'