बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सत्ता पलट के बाद बिहार पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, जोर-शोर से तैयारियों में जुटी कांग्रेस - rahul gandhi

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार आगमन हो रहा है. उनके आगमन को लेकर पूरे शहर में बैनर पोस्टर और तोरण द्वारा लगाए गए हैं. अररिया में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के आने को लेकर भव्य तैयारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 28, 2024, 4:48 PM IST

बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा

अररिया: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार प्रवेश करने वाली है, लेकिन बिहार में सत्ता पलट हो चुका है. पिछले साल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में महागठबंधन की सरकार थी, जबकि इस बार नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने की वजह से एनडीए की सरकार बन गई है यानी कि अब कांग्रेस सत्ता से बाहर है. हालांकि कांग्रेस की ओर से न्याय यात्रा को लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है.

अररिया में न्याय यात्रा को लेकर तैयारी: 29 जनवरी को कांग्रेस के शिर्ष नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ किशनगंज के बाद अररिया पहुंच रहे हैं. इसको लेकर पूरा शहर बैनर पोस्टर से पट गया है. कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने पूरे शहर में उनके स्वागत के लिए तोरण द्वार और बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए हैं. जिसमें राहुल गांधी के स्वागत की बातें लिखी हैं.

न्याय यात्रा का कार्यक्रम: राहुल गांधी अपनी यात्रा के तहत रात्रि विश्राम यादव कॉलेज में करेंगे. इसको लेकर जिला प्रवक्ता शशि भूषण झा ने बताया कि 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दिन के 3 बजे के करीब शहर के जीरो माइल पहुंचेगी. वहां से संभवत: वह पैदल सड़क मार्ग होते हुए अस्पताल रोड, चांदनी चौक और काली मंदिर पहुंचेंगे. जहां वो काली मां का दर्शन भी करेंगे.'

30 जनवरी को पूर्णिया जाएंगे राहुल गांधी: उसके बाद न्याय यात्रा का काफिला गोढ़ी चौक होते हुए वापस यादव कॉलेज पहुंचेगी. जहां उनका रात्रि विश्राम होगा. राहुल गांधी के ठहरने के लिए अस्थाई रूप से टेंट बनाने का काम चल रहा है. रात्रि विश्राम के बाद 30 जनवरी को उनका काफिला पूर्णियां के लिए रवाना हो जाएगा, जहां रंगभूमि के मैदान में उनकी रैली होगी.

बिहार में दो चरणों में होगी यात्रा: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में दो चरणों में होगी. न्याय यात्रा 29 जनवरी को बिहार के किशनगंज में प्रवेश करेगी. वहीं पूर्णिया में कांग्रेस की एक रैली भी होने वाली है. जिसे लेकर कांग्रेस की तैयारी चल रही है. पहले फेज में सीमांचल के जिलों में राहुल गांधी की यात्रा संपन्न होगी.

पढ़ें:'राहुल न्याय यात्रा नही इंडी एलायंस तोड़ो यात्रा कर रहे हैं'- पटना में बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े का तंज

ABOUT THE AUTHOR

...view details