पटना: लोकसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को अंतिम चरण में बिहार के आठ लोकसभा सीटपर मतदान होगा. बिहार में तेज गर्मी और लू की स्थितियों को देखते हुए चुनाव आयोग की भी चिंता बढ़ी दी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के तरफ से गर्मी को ध्यान में रखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सेड, पानी, पंखा, हेल्प डेस्क और मेडिकल टीम की व्यवस्थी की गई है.
वीआईपी मतदान केंद्र: सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल वोटिंग करेंगे. इसके लिए राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को वीआईपी मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं गर्मी को देखते हुए बूथ पर टेंट, पंखा और ठंडे पीनी की व्यवस्था की गई है. बूथ तक जाने के लिए कारपेट बिछाया गया है.
वोटिंग के लिए वेटरनरी ग्राउंड पहुंचेंगे लालू परिवार: वेटनरी ग्राउंड में पांच मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वेटरनरी ग्राउंड में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव समेत लालू परिवार मतदान करने सुबह वेटरनरी ग्राउंड पहुंचेंगे. ऐसे में इस मतदान केंद्र को वीआईपी मतदान केंद्र बनाया गया है. मतदान केंद्र के बाहर धूप से बचने के लिए टेंट और कुर्सियां भी लगाई गई है. बूथ पर मेडिकल टीम और एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहेगी.
दो पुरुष और महिला बूथ बनाये गये:जेडी विमेंस कॉलेज में दो महिला मतदान केंद्र और दो पुरुष मतदान केंद्र बनाये गये हैं. महिला मतदान केंद्र पर महिला सिपाही के साथ-साथ महिला कर्मचारियों के द्वारा महिलाओं का मतदान कराया जाएगा. हर मतदान केंद्र पर पानी, सेड और पंखा लगाये गये हैं. इसके अलावे हेल्पडेस्क मेडिकल की टीम मौजूद रहेगी.
सिनेमा पर 50 फीसदी की छूट:पटना जिला निर्वाचन पदाधिकारी के तरफ से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर के कई ऑफर दी गई है. जिसमें मतदाताओं को मतदान केंद्र पर पहुंचने के लिए रैपीडो की फ्री सेवा की घोषणा की गई है. इसके अलावे मतदाता मतदान केंद्र पर सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर या मतदान का लगा अंगुली पर स्याही दिखाकर सिनेमा की टिकट में 50% की छूट पा सकते हैं. रेस्टोरेंट या होटल में भी 50% की छूट दी गई है.