झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024; कोडरमा मे मतगणना की तैयारी पूरी, सीसीटीवी कैमरे और अर्धसैनिक बलों की निगरानी में बज्रगृह

कोडरमा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. बज्रगृह सीसीटीवी कैमरे और अर्धसैनिक बलों की निगरानी में हैं.

Jharkhand Election 2024
मतगणना केंद्र (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 9 hours ago

कोडरमा: जिले में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को कोडरमा के बागीटांड़ स्थित माइनिंग कॉलेज में की जाएगी. कोडरमा के माइनिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आपको बता दें कि स्ट्रांग रूम के पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, इसके साथ ही स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है, वहीं किसी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पार्टी कार्यकर्ता भी 24 घंटे स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे हुए हैं.

23 नवंबर को सुबह 8 बजे से कोडरमा के माइनिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी, जहां सबसे पहले पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की जाएगी, उसके बाद ईवीएम से वोटों की गिनती की जाएगी. कोडरमा के माइनिंग कॉलेज में 22 टेबल लगाए गए हैं जहां 21 राउंड में वोटों की गिनती की जाएगी, 20 टेबल पर एवीएम से मतगणना की जाएगी जबकि 2 टेबल पर पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी.

जानकारी देते संवाददाता भोलाशंकर सिंह (ईटीवी भारत)

कोडरमा के बागीटांड़ स्थित माइनिंग कॉलेज में होने वाली मतगणना के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. माइनिंग कॉलेज में अस्थाई टेंट लगाया गया है जहां मीडिया सेंटर और प्रत्याशियों के बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पूरे माइनिंग कॉलेज की बैरिकेडिंग की गई है जहां मतगणना एजेंट और प्रत्याशियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि कोडरमा में सभी को 23 नवंबर का इंतजार है जब पता चलेगा कि किस प्रत्याशी की जीत हुई और किस प्रत्याशी को कोडरमा की जनता ने नकार दिया. इसके साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ती जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details