बोकारो: डीएसपी बोकारो के छात्र रहे डॉ प्रत्यूष को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल प्रवेश परीक्षा आईएनआई-एसएस यानी इंस्टीट्यूट ऑफ़ नेशनल इम्पोर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी टेस्ट 2024 में देशभर में पहला स्थान मिला है. डीपीएस बोकारो के 2002 बैच के छात्र रहे डॉ. प्रत्यूष ने उक्त परीक्षा के एमसीएच सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग में ऑल इंडिया रैंक वन पाकर न केवल अपने विद्यालय, बोकारो शहर, बल्कि पूरे झारखंड का नाम गौरवान्वित किया है. डॉ. प्रत्यूष वर्तमान में आर्मी में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल एवं जनरल सर्जन के पद पर जम्मू-कश्मीर में सेवारत हैं.
डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने वर्ष 2024 में विद्यालय की उपलब्धियों के कई आयाम गढ़े, जिनमें प्रत्यूष की सफलता के साथ एक और नया अध्याय जुड़ गया है. उन्होंने कहा कि यह केवल स्कूल के लिये ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव का क्षण है. उन्होंने बताया कि प्रत्यूष बचपन से ही पढ़ाई में काफी मेधावी थे और चिकित्सा विज्ञान के प्रति शुरू से ही उनकी रुचि थी. एक तो फौज और ऊपर से चिकित्सा सेवा, देश के प्रति दोहरी जिम्मेदारी निभाना अपने-आप में काफी महत्वपूर्ण है.
रिटायर्ड बीएसएल कर्मी के पुत्र ने दिन-रात की मेहनत
डॉ. प्रत्यूष ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. जब तक किसी का रिजल्ट नहीं आ जाता, तब तक अच्छे परिणाम की उम्मीद एक सपना-सा लगता है. रिटायर्ड बीएसएल कर्मी एसएन प्रसाद एवं इंदु कुमारी के सुपुत्र डॉ. प्रत्यूष ने बताया कि फौज में सर्जरी डिपार्टमेंट में रहते हुए पढ़ाई के लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल था. इसके बावजूद उन्होंने दिन-रात मेहनत की. उन्होंने केवल पढ़ाई के लिए फौज में अधिकतम एक महीने की छुट्टी ली और आर्मी की सहायता से ही यह परीक्षा देते हुए देशभर में अव्वल होने का गौरव पाया है.
डॉ. प्रत्यूष ने वर्ष 1996 में डीपीएस बोकारो में दाखिला लिया था. सातवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने यहां ही पूरी की. वर्ष 2002 में डीपीएस बोकारो से 12 वीं के बाद आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे से जनरल सर्जरी में एमबीबीएस और पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की.
ये भी पढ़ें:
कैट की परीक्षा में ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर, धनबाद के अनन्य मनोहर ने हासिल किए 99.80 पर्सेंटाइल