बस्तर: तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव का आखिरी चरण 23 फरवरी को है. 23 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. निर्वाचन आयोग ने आज ही मतदान दल को अपने अपने बूथों के लिए रवाना कर दिया. मतदान दल को बस्तर से हेलिकॉप्टर के जरिए भेजा गया. मतदान दल के साथ सुरक्षाकर्मी भी आज से बूथों पर मोर्चा संभाल लेंगे. मतदान दल को बूथों तक पहुंचाने के लिए हर बार की तरह इस बार भी हेलिकॉप्टर की मदद ली गई.
मतदान दल हेलिकॉप्टर से रवाना: नक्सल प्रभावित और दुर्गम इलाकों में मतदान दल का गाड़ी और पैदल जाना संभव नहीं होता है. नक्सली घात लगातर मतदान दल पर हमला भी कर सकते हैं. सुरक्षा के लिहाज से निर्वाचन आयोग ने मतदान दल को हेलिकॉप्टर के जरिए उनके बूथों तक पहुंचाया.
मतदान दल हेलिकॉप्टर से रवाना (ETV Bharat)
मतदान दल हेलिकॉप्टर से रवाना (ETV Bharat)
कोंटा जनपद पंचायत के लिए डाले जाएंगे वोट: 23 फरवरी को सुकमा के कोंटा जनपद पंचायत के लिए वोटिंग होगी. जनता जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत के लिए वोट करेगी. बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर में भी जनपद पंचायतों के लिए भी मतदान कराया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील की है.
तीसरे चरण की तैयारी (ETV Bharat)
सुरक्षाकर्मी तैनात: मतदान दल और बूथों की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस अधिक सतर्कता बरत रही है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान कर्मी आज की रात और कल दो दिन मतदान केंद्र पर भी बिताएंगे. 23 फरवरी को मतदान के बाद मतदान दल के लोग सुरक्षाकर्मियों के साथ वापस लौटेंगे.