रांची: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी 14 जनवरी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. मणिपुर से शुरू हुई उनकी यह यात्रा अभी झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में है. अब तक के तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 05 फरवरी को रांची पहुंचेगी.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनल शांति उर्फ रिंकू तिवारी के अनुसार धनबाद से बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़ होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओरमांझी के रास्ते रांची जिला में प्रवेश करेगी. फिर शाम में एचईसी परिसर धुर्वा स्थित शहीद मैदान में उनकी विशाल जनसभा होगी. ये वही ऐतिहासिक मैदान है जहां करीब दो दशक पहले राहुल गांधी की माता सोनिया गांधी ने जनसभा की थी. एचईसी को देश के गौरवमय इतिहास का धरोहर बताते हुए कहा था कि यूपीए की सरकार इसे कभी बंद नहीं होने देगी. अब जब राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं, तब उन्होंने भी उसी मैदान को जनसभा के लिए चुना हैं, जहां उनकी माता ने जनसभा की थी.
राहुल गांधी की जनसभा से HEC कर्मियों में जगी उम्मीदः आज जब एचईसी जैसा संस्थान बंद होने के कगार पर पहुंचा है और महीनों से वेतन नहीं मिलने की वजह से हर दिन कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन एचईसी कर्मियों को राहुल गांधी की न्याय यात्रा के दौरान शहीद मैदान में होने वाली जनसभा से नयी उम्मीद जगी है. जिस प्रकार उनकी माता सोनिया गांधी ने एचईसी को बचाने में मदद की थी, उसी तरह राहुल गांधी भी इस मुद्दे को न सिर्फ जनसभा के दौरान उठाएंगे बल्कि इसे बचाने और उनके लंबित वेतन को दिलाने में मददगार भी साबित होंगे. एचईसी कर्मियों ने सोनिया गांधी के वर्षों पहले दिए भाषण को याद करते हुए कहा कि तब उन्होंने कहा था कि "देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के विकसित भारत बनाने की सोच और अदम्य इच्छा शक्ति को एचईसी परिदर्शित करता है, यह एक धरोहर है और इसे हम बंद नहीं होने देंगे"