रांचीःहेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में 28 नवंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद इंडिया गठबंधन की ओर से हेमंत सोरेन को नेता चुना गया है. ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होनेवाले शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर की शाम 4:00 बजे हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के द्वारा दिलाई जाएगी.
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने जा रही इस नई सरकार में कांग्रेस और राजद कोटे से भी मंत्री बनाए जाएंगे. हालांकि इसको लेकर फार्मूला क्या होगा यह बुधवार शाम तक तय होगा. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
कई बड़े नेता होंगे समारोह में शामिल
इस शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी इंडिया गठबंधन के द्वारा की जा रही है. चुनाव परिणाम से उत्साहित जेएमएम, कांग्रेस और राजद के नेता इस शपथ ग्रहण के जरिए देश के अन्य राज्यों तक इंडिया गठबंधन की जीत का मैसेज देने में जुटे हैं. शायद यही वजह है कि राहुल गांधी से लेकर ममता बनर्जी तक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है.
इस संबंध में जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडे कहते हैं कि अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री सहित इंडिया गठबंधन के 20 बड़े नेताओं के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में आने की स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, प. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव सहित कई ऐसे नाम हैं जो समारोह में उपस्थित रहेंगे.
पीएम से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों को आमंत्रण