उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतपेटियों में कैद कैंडिडेट्स की किस्मत, कल होगी काउंटिंग, तैयारियां पूरी - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

उत्तराखंड में 25 जनवरी को प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
उत्तराखंड निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2025, 4:05 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 4:58 PM IST

हरिद्वार/रुद्रपुर/रुद्रप्रयाग/ हल्द्वानी:उत्तराखंड में 23 जनवरी कोनगर निकाय चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. अब 25 जनवरी को मतगणना होनी है. ऐसे में मतगणना से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. मतगणना से पहले कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया.

उत्तराखंड में कुल 65.41 प्रतिशत मतदान

उत्तराखंड में 11 नगर निगम, 43 नगर पालिका और 46 नगर पंचायतें हैं. प्रदेश में कुल 65.41 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमें से सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ है, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर नैनीताल रहा है, जहां पर 69.78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ.

राजधानी देहरादून में सबसे कम वोटिंग

अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदान प्रतिशत 65.03 रहा.

रुद्रप्रयाग में कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण (ETV BHARAT)

कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना

हरिद्वार नगर निगम के आरओ लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि हरिद्वार नगर निगम के 60 वार्डों के मतों की मतगणना के लिए 25 टेबल लगाई गई हैं, जिनमें सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू कर दिया जाएग. उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटियों को सुबह 7 बजे निकाला जाएगा.

सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा में मतपेटियां

लक्ष्मीराज चौहान ने बताया कि मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की सुरक्षा में रखा गया है और जो उम्मीदवार हैं, उनके अभिकर्ता भी स्ट्रांग रूम की लगातार निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर मतगणना शाम 8 बजे तक पूरी नहीं होती है, तो 8 बजे के बाद दूसरी शिफ्ट के कर्मचारियों को मतगणना के लिए लगाया जाएगा.

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने की बैठक

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की, जिसमें उन्होंने कल होने वाली मतगणना को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ योजना बनाई और मतगणना स्थल पर कौन सा पार्टी का पदाधिकारी रहेगा, यह तय किया.

मदन कौशिक ने जीत का किया दावा

मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से धर्मनगरी हरिद्वार की जनता ने कल मतदान किया है, उससे साबित हो रहा है कि इस बार मेयर पद पर भारतीय जनता पार्टी जीत का परचम लहराएगी.

उधम सिंह नगर में 1500 कर्मचारी तैनात

उधम सिंह नगर की 17 नगर निकायों की कल मतगणना होनी है. ऐसे में आज जिला प्रशासन द्वारा मतगणना में लगाए कर्मचारियों को दूसरी बार की ट्रेनिंग दी जा रही है. जनपद के नगरपालिका और नगर पंचायत की होने वाली मतगणना में लगभग एक हजार कर्मचारी लगेंगे, जबकि दो नगर निगमों में 500 कर्मचारियों को मतगणना में लगाया जाएगा.

प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल

जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने बताया कि जनपद के नगर निकायों में 230 वार्ड हैं. प्रत्येक वार्ड के लिए एक टेबल लगाई जाएगी, जिसमें एक वार्ड की एक टेबल पर चार कर्मचारी तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि नगर निगम रुद्रपुर और काशीपुर के लिए देर तक होने वाली काउंटिंग के लिए एक्स्ट्रा कार्मिकों को लगाया गया है.

रुद्रप्रयाग में कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग में नगर निकाय चुनाव की मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शिता और सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देश पर पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में मुख्य विकास अधिकारी जीएस खाती की अध्यक्षता में अधिकारी और कार्मिकों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहे.

हल्द्वानी में मतगणना की तैयारी पूरी

हल्द्वानी नगर निगम और कालाढूंगी नगर पालिका के साथ-साथ लालकुआं नगर पंचायत के प्रत्याशियों के मतों की मतगणना हल्द्वानी स्थित एमबी इंटर कॉलेज में होनी है. कल सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी नगर निगम में 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया है. ऐसे में देर रात तक नतीजे आने की उम्मीद है. रिटर्निंग ऑफिसर AP बाजपेई ने बताया कि हल्द्वानी नगर निगम के लिए 6 राउंड में मतगणना होनी है, जिसके लिए 14 टेबल लगाए गई हैं. इसके अलावा लाल कुआं और कालाढूंगी में मतगणना दो अराउंड में होनी है, जिसके लिए चार चार टेबल लगाई गई हैं.

मसूरी में मतगणना की तैयारी

मसूरी नगर पालिका चुनाव संपन्न हो चुका है. मसूरी में 66.6% मतदान हुआ है. 25 जनवरी को मसूरी घनानंद इंटर कॉलेज के हाल में मतगणना होनी है, जिसको लेकर प्रशासन और पुलिस द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. मतगणना स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं, मतगणना स्थल पर प्रत्याशी और प्रत्याशियों के एजेंट ही मौजूद रहेंगे. मीडिया को भी मतगणना स्थल पर वीडियोग्राफी नहीं करने दी जाएगी. मीडिया के लिए प्रशासन द्वारा अलग से मीडिया सेंटर बनाया गया है, जहां पर सूचना विभाग द्वारा मीडिया को सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

खटीमा में मतगणना के लिए 20 टेबल तैयार

मंडी परिसर खटीमा में बनाए गए मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. एसडीएम खटीमा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मतगणना हेतु 20 टेबलों पर मतगणना का कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 24, 2025, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details