छत्तीसगढ़ में अब हाईटेक होगी पुलिस, फॉरेंसिक साइंस ब्रांच खोलने की तैयारी, गृहमंत्री का बड़ा बयान - Home Minister Vijay Sharma - HOME MINISTER VIJAY SHARMA
Forensic science branch छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि बस्तर में नक्सलियों के पांव उखड़ रहे हैं.जो सूचनाएं मिली हैं उनके आधार पर ये कहा जा सकता है कि नक्सली अब बंट रहे हैं.वहीं गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ में पुलिस की भर्ती और टेक्नोलॉजी के बारे में भी अपनी बात रखी.
छत्तीसगढ़ में अब हाईटेक होगी पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
गौरेला पेंड्रा मरवाही :छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने दंतेवाड़ा के पत्रकारों की गिरफ्तारी पर जांच कराने की बात कही है.आपको बता दें कि दंतेवाड़ा के पत्रकार रेत माफिया की मनमानी के कव्हरेज के लिए गए थे.लेकिन उल्टा पुलिस ने ही चार पत्रकारों पर गांजा तस्करी का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया है.जिसे लेकर डिप्टी सीएम एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि इस बारे में उनकी आईजी से बात हुई है. आईजी ने संबंधित थाना क्षेत्र के अधिकारियों से चर्चा की है. ये जांच का विषय है.लेकिन यदि पत्रकारों के साथ ऐसा हुआ है तो ये गलत है.
छत्तीसगढ़ में अब हाईटेक होगी पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ में फॉरेंसिक साइंस ब्रांच खोलने की तैयारी :छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार रोकने के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं पुलिस कटिबद्ध है.जहां भी आवश्यक होंगे नए चेक पोस्ट खोले जाएंगे. मीडिया के माध्यम से गृहमंत्री ने सभी तस्करों को चेतावनी दी है कि नशे के कारोबार को वो भूल जाए.वहीं फॉरेंसिक साइंस को लेकर भी गृहमंत्री ने बड़ा संकेत दिया है.
''छत्तीसगढ़ में फॉरेंसिक साइंस का ब्रांच खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.इसके लिए रायपुर के रवि शंकर यूनिवर्सिटी से बातचीत चल रही है. ब्रांच खुलने के बाद जटिल मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी.''- विजय शर्मा, गृहमंत्री
बस्तर में बंट रहे हैं नक्सली :गृहमंत्री ने स्वीकार किया है कि बस्तर संभाग में नक्सली बट रहे हैं. गृहमंत्री ने कहा कि बस्तर में नक्सली अब बंट रहे हैं.नक्सलियों के खिलाफ सरकार का प्लान बिल्कुल साफ है. स्थानीय स्तर पर जो सूचनाएं आ रहीं हैं उन्हीं के आधार पर मैं आपको बता रहा हूं. स्थानीय नक्सलियों के आईईडी से मारे जा रहे हैं. वो भी नक्सलियों के बीच नहीं रहना चाहते.
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने पेंड्रा के ज्वालेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचकर दर्शन किया. इस दौरान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश सहित देश में खुशहाली की प्रार्थना की है. ज्वालेश्वर महादेव का दर्शन करने के बात कहा कि वो एक कांवरिया के रूप में महादेव के सामने आए हैं.