उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के सिटी बसों को हाईटेक बनाने की तैयारी, ऐप के जरिए बनेगा MST, पोर्टल जरिए होगी ट्रैकिंग - CITY BUS MST SERVICE FROM APP SOON

उत्तर प्रदेश में चल रही सिटी बसों में बंद एमएसटी सेवा को ऐप के जरिए फिर से चालू करने की चल रही तैयारी

Etv Bharat
एमएसटी सेवा चालू करने की तैयारी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 7:42 PM IST

Updated : Oct 8, 2024, 8:53 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पिछले कई महीने से सिटी बसों में मासिक पास सेवा बंद है. जिसके चलते बुजुर्ग, दिव्यांग और छात्रों को भारी परेशानी हो रही है. अब एमएसटी सेवा को फिर से चालू करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. लेकिन इस बार ऐप के जरिए एमएसटी पास जारी किए जाएंगे. साथ ही बस लोकेशन ट्रैक करने के लिए एमआईएस पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि जिस कंपनी को लापरवाही के चलते एमएसटी सेवा का काम छीन लिया गया था अब उसी कंपनी को नगरीय परिवहन निदेशालय पूरे प्रदेश का एमएसटी बनाने का ठेका देने की तैयारी कर रहा है. यही कंपनी अब एमएसटी के लिए एक नया ऐप तैयार कर रही है. इसी ऐप पर अब पूरे प्रदेश में ऑनलाइन एमएसटी जारी होगी. इसके अलावा बस लोकेशन की ट्रैकिंग का काम भी इसी कंपनी को सौंपा जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में एमआईएस पोर्टल पर बसों की लोकेशन ट्रैक की जाएगी.

आयुषी कंप्यूटर्स के जिम्मे MST ऐप और MSI पोर्टल का काम:बता दें कि, अभी तक सिटी बसों की एमएसटी के लिए अलग-अलग रीजन में अलग-अलग फर्मो को कम मिला हुआ था, लेकिन अब नगरीय परिवहन निदेशालय ने एक ही फर्म को पूरे प्रदेश में एमएसटी का काम सौंपने का फैसला लिया है. इस कंपनी का नाम आयुषी कंप्यूटर्स है. यही कंपनी पूरे प्रदेश के लिए एक ऐप तैयार कर रही है. इसी ऐप पर एमएसटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. इसी ऐप से एमएसटी जारी होगी. स्मार्ट कार्ड एमएसटी बनाने वाली इसी कंपनी को नगरीय परिवहन निदेशालय ने बसों की ट्रैकिंग का भी जिम्मा सौंपा है. यही कंपनी अब एमआईएस पोर्टल भी तैयार कर रही है. जिस पर बसों की मॉनिटरिंग की जाएगी और ट्रैकिंग का काम भी होगा. यानी अब बसों की एमएसटी से लेकर ट्रैकिंग और बुकिंग के साथ मॉनिटरिंग का जिम्मा यही कंपनी संभालेगी.

लखनऊ सिटी बस सेवा (Video Credit; ETV Bharat)

E-up हो सकता ऐप का नाम:नगरीय परिवहन निदेशालय के अधिकारी एमएसटी के लिए बनाए जा रहे नए ऐप को लेकर फिलहाल अभी कोई भी खुलासा करने को तैयार नहीं है, लेकिन विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक इस ऐप का नाम E-up रखा जा सकता है. नगरीय परिवहन निदेशालय के डायरेक्टर महेंद्र कुमार की तरफ से यही नाम सुझाया गया है.

जल्द होगा ऐप के नाम का खुलासा:वहीं नगरीय परिवहन निदेशालय के ज्वाइंट डायरेक्टर जयदीप वर्मा का कहना है कि, प्रदेश भर में एमएसटी के लिए एक ऐप तैयार किया जा रहा है. इसी ऐप पर मासिक पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. इस ऐप का नाम क्या होगा इसके बारे में अभी कुछ भी खुलासा नहीं किया जा सकता. अभी इस ऐप का नामकरण किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:यूपी में अब 3 घंटे तक के लिए किराए पर ले जाइए सरकारी बस; जानिए- नियम-शर्तें और कितना करना होगा भुगतान

Last Updated : Oct 8, 2024, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details