लखनऊ:राजधानी लखनऊ में पिछले कई महीने से सिटी बसों में मासिक पास सेवा बंद है. जिसके चलते बुजुर्ग, दिव्यांग और छात्रों को भारी परेशानी हो रही है. अब एमएसटी सेवा को फिर से चालू करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. लेकिन इस बार ऐप के जरिए एमएसटी पास जारी किए जाएंगे. साथ ही बस लोकेशन ट्रैक करने के लिए एमआईएस पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि जिस कंपनी को लापरवाही के चलते एमएसटी सेवा का काम छीन लिया गया था अब उसी कंपनी को नगरीय परिवहन निदेशालय पूरे प्रदेश का एमएसटी बनाने का ठेका देने की तैयारी कर रहा है. यही कंपनी अब एमएसटी के लिए एक नया ऐप तैयार कर रही है. इसी ऐप पर अब पूरे प्रदेश में ऑनलाइन एमएसटी जारी होगी. इसके अलावा बस लोकेशन की ट्रैकिंग का काम भी इसी कंपनी को सौंपा जा रहा है. इससे आने वाले दिनों में एमआईएस पोर्टल पर बसों की लोकेशन ट्रैक की जाएगी.
आयुषी कंप्यूटर्स के जिम्मे MST ऐप और MSI पोर्टल का काम:बता दें कि, अभी तक सिटी बसों की एमएसटी के लिए अलग-अलग रीजन में अलग-अलग फर्मो को कम मिला हुआ था, लेकिन अब नगरीय परिवहन निदेशालय ने एक ही फर्म को पूरे प्रदेश में एमएसटी का काम सौंपने का फैसला लिया है. इस कंपनी का नाम आयुषी कंप्यूटर्स है. यही कंपनी पूरे प्रदेश के लिए एक ऐप तैयार कर रही है. इसी ऐप पर एमएसटी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा. इसी ऐप से एमएसटी जारी होगी. स्मार्ट कार्ड एमएसटी बनाने वाली इसी कंपनी को नगरीय परिवहन निदेशालय ने बसों की ट्रैकिंग का भी जिम्मा सौंपा है. यही कंपनी अब एमआईएस पोर्टल भी तैयार कर रही है. जिस पर बसों की मॉनिटरिंग की जाएगी और ट्रैकिंग का काम भी होगा. यानी अब बसों की एमएसटी से लेकर ट्रैकिंग और बुकिंग के साथ मॉनिटरिंग का जिम्मा यही कंपनी संभालेगी.