जमुईः बिहार के जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित मंजोष और भट्टा गांव में जल्द ही लौह अयस्क और मैग्नेटाइट खनन का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए सारी जांच पड़ताल, सर्वे इत्यादि की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार दोनों जगहों पर 45+6 मिलियन टन अयस्क होने का अनुमान है जिसकी कीमत लगभग 3500 ( 2500+1000) करोड़ आंकी गई है. जल्द ही खनन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
आचार संहिता के कारण हो रहा विलंबः स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बिहार सरकार के द्वारा लौह अयस्क के खनिज ब्लॉक निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. आचार संहिता के कारण कार्य में विलंब हुआ है. चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जून माह में खनिज ब्लॉक के लिए टेंडर निकाला जाएगा. बिहार सरकार के द्वारा 2024 के अंत तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके साथ ही खनन का काम शुरू होगा.
"जमुई में खनिज संपदा मिलने से यहां के लोग लाभान्वित होंगे माइनिंग चालू होने से एरिया का डेवलपमेंट होगा सेकेंडरी इंडस्ट्री चालू होगी इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ेगा पावर सेक्टर से लेकर और भी लोगों को रोजगार मिलेगा"- धर्मेंद्र कुमार सिंह, बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव