उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों की तैयारी, दो चरणों में होगी रिक्रूटमेंट - recruitment in education department - RECRUITMENT IN EDUCATION DEPARTMENT

Recruitment in Uttarakhand Education Department, Uttarakhand Education Department उत्तराखंड शिक्षा विभाग में जल्द ही बंपर भर्तियां किए जाने की तैयारी की जा रही हैं. खास बात यह है कि राज्य में दो चरणों में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी. जिसमें पहले चरण में 2917 पदों पर भर्ती होगी, जबकि दूसरे चरण में 451 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

Etv Bharat
उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियों की तैयारी, (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 7, 2024, 9:59 PM IST

देहरादून: प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए तैयारी की जा रही है. राज्य में फिलहाल प्राथमिक शिक्षकों की इस भर्ती को दो चरणों में किए जाने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत पहले चरण में 2917 पदों पर जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी. दूसरे चरण में कुल 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी. विभागीय अधिकारियों को जुलाई महीने तक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दे दिए गए हैं. इसके अलावा सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को भी जल्द से जल्द करने को कहा गया है.

प्रदेश में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके तहत कुल रिक्त 3368 पदों पर भर्ती की जाएगी. खास बात यह है कि विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने एक हफ्ते के भीतर जनपद वार विज्ञप्ति जारी करने के लिए भी कह दिया है. शिक्षा विभाग में निर्णय लिया है कि हाईकोर्ट में रिक्त पदों को लेकर दायर की गई याचिका के कारण फिलहाल 451 पदों पर पहले चरण में भर्ती नहीं की जाएगी, लेकिन हाईकोर्ट के फाइनल निर्णय के बाद इन पदों पर भी जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

राज्य में बेसिक शिक्षकों की कमी को दूर करने के दृष्टिगत भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कर चयनित शिक्षकों को जुलाई महीने तक नियुक्ति प्रदान करने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान पारदर्शी रूप से शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण समय पर करने जैसे विभागीय कार्यों से जुड़े निर्देश भी दिए गए हैं.

पढ़ें-शिक्षा विभाग ने शुरू की 'प्लास्टिक फ्री कैम्पस' मुहिम, जल संरक्षण पर दिया जा रहा जोर, तैयार हो रहे नये प्लान - Plastic Free Campus Campaign

ABOUT THE AUTHOR

...view details