उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान, महेंद्र भट्ट ने कानूनी 'एक्शन' की कही बात, गणेश गोदियाल ने दिया जवाब - PREMCHAND AGGARWAL STATEMENT

महेंद्र भट्ट ने कहा सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट, सभी पर विशेष निगरानी की जरूरत

PREMCHAND AGGARWAL STATEMENT
प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2025, 10:04 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 10:22 PM IST

देहरादून:विधानसभा में पहाड़ी मूल पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने साफ किया है कि जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, उस पर लगाम लगानी जरूरी है, क्योंकि इसी तरह एक पक्ष बोलेगा दूसरा पक्ष प्रतिक्रिया देगा. इससे राज्य का माहौल खराब होगा.

महेंद्र भट्ट ने अपील करते हुए कहा जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से देवभूमि के सौहार्द पर चोट पहुंचाये जाने की कोशिश की जा रही है, उस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। इस सबके लिए कोई एक व्यक्ति दोषी नहीं है, आज सोशल मीडिया में जिस तरह से कई तरह की टिप्पणियां लिखकर पोस्ट की जा रही है, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है. देवभूमि के अंदर ऐसी पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. सोशल मीडिया में क्षेत्रवाद और जातिवाद की बात करने वालों पर निसंदेह रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.

प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान पर गणेश गोदियाल (ETV BHARAT)

महेंद्र भट्ट के बयान पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इसका विरोध करने वालों पर कोई कानूनी कार्रवाई की तो फिर वह राज्य के प्रत्येक नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों और नेताओं से यह वादा करते हैं कि सबसे पहले वह उनकी रक्षा के लिए आगे आएंगे. उनके हितों की रक्षा करने के लिए भले ही उन्हें अपना घर बार बेचना पड़ जाए, लेकिन मैं ऐसे लोगों की रक्षा के लिए आगे आऊंगा.

पढे़ं-राज्य एकता पुरस्कार से सम्मानित हों प्रेमचंद अग्रवाल, विवादित बयान पर बोले हरीश रावत -

पढे़ं-कांग्रेस पर जमकर बरसे महेंद्र भट्ट, बोले- मुद्दाविहीन हुआ विपक्ष, भू कानून ने बंद की कईयों की दुकानें

Last Updated : Feb 23, 2025, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details