देहरादून:विधानसभा में पहाड़ी मूल पर वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने साफ किया है कि जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है, उस पर लगाम लगानी जरूरी है, क्योंकि इसी तरह एक पक्ष बोलेगा दूसरा पक्ष प्रतिक्रिया देगा. इससे राज्य का माहौल खराब होगा.
महेंद्र भट्ट ने अपील करते हुए कहा जिस तरह सोशल मीडिया के माध्यम से देवभूमि के सौहार्द पर चोट पहुंचाये जाने की कोशिश की जा रही है, उस पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है। इस सबके लिए कोई एक व्यक्ति दोषी नहीं है, आज सोशल मीडिया में जिस तरह से कई तरह की टिप्पणियां लिखकर पोस्ट की जा रही है, उसे सही नहीं ठहराया जा सकता है. देवभूमि के अंदर ऐसी पोस्ट करने वालों पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. सोशल मीडिया में क्षेत्रवाद और जातिवाद की बात करने वालों पर निसंदेह रूप से कार्रवाई होनी चाहिए.