ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 20 कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता बनाये रखने की अपील की. साथ ही निगम के अधिकारियों को गीला व सूखा कूड़ा को अलग-अलग करने संबंधी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए. साथ ही कूड़ा वाहनों को ऊपर से ढककर नगर से संचालित करने को कहा.
रविवार को नगर निगम परिसर से शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा वर्ष 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सत्ता में आने के बाद स्वच्छता को लेकर एक अलख जगी है. उन्होंने कहा लोगों में कूड़ा को कूड़ेदान में डालने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल किया है.उन्होंने कहा राज्य की धामी सरकार प्रदेश में स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छ भारत अभियान जैसे अभियान चला रही है. प्रदेश की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा स्वच्छता को बनाये रखने में सरकार के साथ आम जनमानस को जुड़ना होगा, तभी गंदगी को दूर किया जा सकता है.