शिवहर: बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र स्थित तरबनवा गांव में 20 वर्षीय महिला ने कथित रूप से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि वह पांच की गर्भवती थी. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या कर फांसी पर लटका दिये जाने का आरोप लगाया. परिजनों के अनुसार महिला के ससुराल वाले बार-बार पैसे की मांग करते थे और इसके लिए प्रताड़ित भी कर रहे थे.
हत्या का आरोपः घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के शव को घर से बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत महिला की पहचान काजल कुमारी पति कुणाल सहनी के रूप में हुई है. घटना के सूचना पर मृतका का भाई मोतिहारी जिले के नन्दपुर गांव निवासी जितेंद्र सहनी तरबनवा पहुंचा. उसने बहन के ससुराल वालों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा.
13 के खिलाफ प्राथमिकीः महिला के भाई ने बताया कि पिछले वर्ष अपनी बहन की शादी की थी. सामर्थ्य के अनुसार बहनोई को दहेज में एक बाइक भी दी थी. फिर भी पति, सास और घरवालों द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जा रही थी. इसके लिए बहन के साथ मारपीट भी की जा रही थी. पुलिस ने मृतका के भाई के आवेदन पर पति, सास और ससुर सहित 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष अभियुक्त फरार है जिसे गिरफ्तार करने को लेकर छापामारी की जा रही है.