राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाढ़ में फंसी गर्भवती ने ट्रैक्टर ट्रॉली में दिया बच्चे को जन्म, कलेक्टर ने कही ये बात - Gives Birth To Child In Trolley - GIVES BIRTH TO CHILD IN TROLLEY

Gives Birth To Child In Trolley, भरतपुर के बयाना में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. करौली के पांचना बांध से पानी छोड़े जाने और तेज बारिश के कारण क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं, बयाना में बाढ़ में फांसी एक गर्भवती ने ट्रैक्टर ट्रॉली में ही बच्चे को जन्म दे दिया.

Gives Birth To Child In Trolley
ट्रॉली में दिया बच्चे को जन्म (ETV BHARAT BHARATPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Aug 12, 2024, 6:25 PM IST

बयाना में बाढ़ के हालात (ETV BHARAT BHARATPUR)

भरतपुर :जिले के बयाना क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. करौली के पांचना बांध से पानी छोड़े जाने और तेज बरसात की वजह से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया है. वहीं, बयाना के गांव नहरौली में बाढ़ में फांसी एक गर्भवती ने ट्रैक्टर ट्रॉली में ही बच्चे को जन्म दे दिया. गर्भवती को काफी देर तक अस्पताल तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाढ़ की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके. जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव, एसपी मृदुल कच्छावा समेत प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. प्रसूता को अस्पाल पहुंचाने के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है.

इन गांवों का टूटा संपर्क : कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि बीते कई दिन से क्षेत्र में तेज बरसात हो रही है. लगातार पांचना बांध का पानी छोड़े जाने की वजह से गंभीरी नदी में भी पानी आ रहा है. बयान क्षेत्र में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. बयाना क्षेत्र के गांव नहरौली, शेरगढ़ और सीतपुरा समेत कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान में बारिश से बिगड़े हालात, 23 लोगों की मौत, 7 जिलों में स्कूल बंद - RAIN IN RAJASTHAN

ट्रॉली में प्रसव :बाढ़ में घिरे गांव नहरौली की गर्भवती सुमन पत्नी बबली गुर्जर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने ट्रैक्टर ट्रॉली से बयाना अस्पताल लाने का प्रयास किया, लेकिन बाढ़ के हालात की वजह से अस्पताल पहुंचना संभव नहीं हो सका. वहीं, गर्भवती ने ट्रॉली में ही बच्चे को जन्म दे दिया. कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि गांव नहरौली में बाढ़ के हालात की वजह से संपर्क टूट गया है. गांव की एक गर्भवती के प्रसव की भी सूचना मिली है. प्रसूता को अस्पताल लाने के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है.

शहर की कॉलोनियों में ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद :भरतपुर शहर में भी तेज बरसात की वजह से जलभराव के हालात हैं. शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं. विमल कुंज कॉलोनी में जलभराव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. कॉलोनी में आने जाने के लिए लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद लेनी पड़ रही है. बीते कई दिनों से बच्चों का स्कूल जाना छूट गया है.

इसे भी पढ़ें -बड़ा हादसा : कानोता बांध में नहाने गए 5 युवक डूबे, रेक्स्यू के बाद पाचों युवकों के शव को निकाला गया बाहर - Youths Drowned in Kanota Dam

बयाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रभारी सचिव शुचि त्यागी, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा दौरा कर रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम पर मिल रही सूचनाओं वाले क्षेत्रों में मदद भेजी जा रही हैं. गिरदावल, पटवारी और प्रशासनिक टीम एक्टिव हैं. क्षेत्रवासियों से अपील है कि नदी, पुल आदि के आसपास ना जाएं. पानी का बहाव काफी ज्यादा है.

Last Updated : Aug 12, 2024, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details