फिरोजाबाद:यूपी के फिरोजाबाद जिले में एक परिवार के दो लोगों की मौत से सनसनी मच गई है. पहली घटना में देवर ने कार से कुचलकर अपनी ही गर्भवती भाभी की हत्या कर दी है. उसके बाद जिस देवर पर हत्या करने का आरोप लगा उसकी भी लाश मिली है. जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस मामले में पति और देवर सहित तीन लोगों के खिलाफ महिला के मायके वालों ने हत्या का केस दर्ज कराया गया है. पुलिस दोनों ही मामलों की गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बता दें कि मृतक खुशबू (23 साल) पुत्री दिलीप यादव जो गांव मर्सल गंज की रहने वाली थी. नारखी थाने में खुशबू के पिता दिलीप की ओर से दर्ज करायी गयी एफआईआर के मुताबिक खुशबू की शादी साल पांच साल पहले साल 2020 में फरिहा थाना क्षेत्र के गांव नगला बलू निवासी अभिषेक के साथ हुई थी. खुशबू नौ जनवरी को जब दवा लेने के लिए चनौरा गांव आ रही थी तभी अभिषेक उसके भाई राघव और अभिषेक के चचेरे भाई सुमित ने नगला अखई कोटला रोड के समीप अपनी गाड़ी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी.