छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्री मानसून की दस्तक, मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत - PRE MONSOON ENTRY - PRE MONSOON ENTRY

छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक से पहले कई जिलों में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है. मुंगेली में भी गुरुवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला. जिले के लोरमी में जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली.

Pre monsoon Entry in Mungeli
प्री मानसून की दस्तक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 6, 2024, 8:01 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 7:09 AM IST

मुंगेली में प्री मानसून की दस्तक (ETV BHARAT)

मुंगेली:छत्तीसगढ़ में मानसून कुछ दिनों में पहुंचने वाला है. उससे पहले प्री मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. पिछले महीने की तपिश और गर्मी के बाद मुंगेली के लोरमी इलाके में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली है. मुंगेली के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.

प्री मानसून की दस्तक: मुंगेलीे के लोरमी इलाके में जून माह के दूसरे सप्ताह में हुई इस बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. इसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मुंगेली का तापमान नौतपा में 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि प्रदेश का सबसे गर्म दिन था. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 13 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते प्रवेश करेगा, जो कि हफ्तेभर में प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंच जाएगा.

तापमान में गिरावट:गुरुवार को जिले के अलग-अलग हिस्से में हुई हल्की बारिश ने तापमान को काफी प्रभावित किया है. इलाके का तापमान 43 डिग्री से कम होकर 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. ऐसे में लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है.

उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी:प्री मानसून वाली बारिश से इलाके में उमस भी काफी बढ़ गया है. वहीं, बिजली की आंख मिचौली से आमजनमानस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इलाके में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग महीनेभर से बेहद परेशान हैं. बावजूद इसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता से जुड़ी इस समस्या का समाधान कराने तक में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में मानसून की इस दिन इंट्री, तापमान गिरने से मौसम हुआ सुहाना - MONSOON UPDATE
लोकसभा चुनाव रिजल्ट ने मौसम बदल दिया! छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री कब, जानिए - Monsoon In Chhattisgarh
आज हीटवेव का अलर्ट उसके बाद बारिश और आंधी तूफान से गर्मी होगी छूमंतर, इस दिन मानसून की इंट्री - Chhattisgarh Monsoon
Last Updated : Jun 7, 2024, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details