कोटा.वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (VMOU) कोटा ने प्रदेश में 376 डीएलएड कॉलेजों की करीब 26 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए प्री डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (प्री डीएलएड 2024) का आयोजन रविवार को किया गया. इस बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफिकेट (BSTC) एंट्रेंस प्री डीएलएड परीक्षा में 645454 कैंडिडेट ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 92.19 फीसदी यानी 5 लाख 95 हजार 47 परीक्षार्थी प्रदेश के 33 जिलों में बनाए गए 1917 परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने के लिए पहुंचे. कैंडिडेट्स की अनुपस्थिति 7.81 फीसदी रही है. इस दौरान अलग-अलग राजस्थान के अलग-अलग सेंटर्स से 6 डमी कैंडिडेट्स पकड़े गए.
जालोर से डमी कैंडिडेट को पकड़ा: प्री डीएलएड के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि एग्जाम दोपहर 12:30 से 3:30 तक आयोजित की गई थी. एंट्रेंस के समय अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस ली गई थी. इस बार कैंडिडेट्स को पर्सनलाइज्ड ओएमआर विद पेपर उपलब्ध करवाया गया था, जिसमें कैंडिडेट्स की डिटेल प्री फील्ड थी. इस परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे गए थे. प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के थे, निगेटिव मार्किंग भी नहीं है. प्रश्न पत्र चार भाग में विभाजित था, जिनमें जनरल एबिलिटी और रिजनिंग, राजस्थान जनरल नॉलेज, टीचर एप्टीट्यूड और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी शामिल थी. वहीं, जालोर से डमी कैंडिडेट को पकड़ा गया है.