जयपुर. प्रदेश में पेश होने वाले बजट को लेकर तैयारियां तेज है. सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अलग-अलग वर्ग के साथ संवाद कर रहे हैं. बजट आम जनता का आम जनता के लिए बजट हो, इसको लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को दो दौर में अलग-अलग वर्ग से जुड़े प्रतिनिधियों से संवाद किया. पहले दौर में युवा एवं खेल क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा तो दूसरे दौर में महिला, प्रोफेशनल्स और प्रतिभाशाली छात्राओं के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की. सीएम ने कहा कि युवा और महिला शक्ति के सुझावों से प्रदेश के विकास की दिशा तय होगी.
युवाओं के सपने होंगे पूरे:सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का लक्ष्य लेकर कार्य कर रही है. इसे देखते हुए आने वाले समय में प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय खोलने और जिला एवं संभाग स्तर पर आवश्यकतानुसार खेल सुविधाएं एवं खेल छात्रावास विकसित करने का कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया गेम्स की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन करने पर भी राज्य सरकार विचार कर रही है.
पढ़ें:आधी आबादी के पूरे सुझाव! जानिए बजट से क्या है महिलाओं को उम्मीद - Pre budget meeting in jaipur
महिला शक्ति के सुझाव करेंगे विकास की दिशा तय: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश को विकसित और अग्रणी बनाने में महिला वर्ग की समान भागीदारी आवश्यक है. बजट किसी भी सरकार की आर्थिक नीतियों का एक दस्तावेज होता है, जो प्रदेश के विकास की दिशा तय करता है. महिला शक्ति से संबंधित विषयों पर मिले सुझावों का उचित परीक्षण कर आगामी परिवर्तित बजट 2024-25 में समावेशित करने का प्रयास किया जाएगा.