उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गंगा में डूबते युवक को बचाने का LIVE वीडियो; प्रयागराज की जल पुलिस ने 3 की बचाई जान - Police Saved Drowning Boys - POLICE SAVED DROWNING BOYS

रविवार को गंगा दशहरा का स्नान पर्व था. गंगा दशहरा के पावन पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. उसी दौरान दो दोस्त एक साथ स्नान करते हुए आगे बढ़े और अचानक से गहराई में जाने की वजह से डूबने लगे.

Etv Bharat
प्रयागराज की जल पुलिस ने डूब रहे तीन युवकों को बचाया. (फोटो क्रेडिट; प्रयागराज जल पुलिस)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 7:18 PM IST

प्रयागराज में गंगा में डूब रहे युवकों को बचाने का वीडियो. (फोटो क्रेडिट; प्रयागराज जल पुलिस)

प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में रविवार को गंगा दशहरा के मौके पर संगम में स्नान करने पहुंचे तीन युवक नदी की तेज धारा में डूबने लगे. जिन्हें जल पुलिस के जवानों ने बचाकर सकुशल गंगा नदी से बाहर निकाला. इस दौरान डूबने वाले एक युवक के पास तक कैसे जवान तैरकर पहुंचता है और उसकी जान बचाता है. इसका वीडियो सामने आया है. डूबते हुए युवक को बचाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा है.

रविवार को गंगा दशहरा का स्नान पर्व था. गंगा दशहरा के पावन पर्व के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालू संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे थे. उसी दौरान दो दोस्त एक साथ स्नान करते हुए आगे बढ़े और अचानक से गहराई में जाने की वजह से डूबने लगे. डूबते हुए युवकों और आसपास मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद जल पुलिस के जवानों ने तेजी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और डूब रहे युवकों तक पहुंच कर उन्हें सकुशल बाहर निकाला.

डूब रहे दोनों युवकों को बाहर निकालकर जल पुलिस वाले उनसे बातचीत कर ही रहे थे कि एक अन्य युवक नदी में डूबने लगा. जिसके बाद फिर से डूबने के शोर सुनकर जल पुलिस के जवानों ने तेजी दिखाई और डूब रहे युवक के पास तैरकर पहुंचे और उसको भी सकुशल बाहर निकाला. डूब रहे तीसरे युवक के पास तक जल पुलिस का जवान कैसे पहुंचता है और किस तरह से उसकी जिंदगी को बचाता है, इसका वीडियो सामने आया है.

मामले में संगम तट पर जल पुलिस चौकी के प्रभारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मध्य प्रदेश से आए हुए दो श्रद्धालुओं के साथ ही अन्य युवक संगम में स्नान करने के दौरान डूबने लगा था. जिनको जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए डूबने से बचा लिया.

तीनों युवक सुरक्षित थे और सकुशल अपने घर वापस जा चुके हैं. इसके साथ जल प्रभारी जल पुलिस चौकी ने यह भी बताया कि संगम तट पर नदी में बैरिकेडिंग की गई है. उसके बावजूद लोग उसको पार करके आगे स्नान करने चले जाते हैं, जिससे कई बार इस तरह के हादसे होते हैं. इसलिए लोगों को चाहिए कि तय स्थान पर ही स्नान करें और सुरक्षित घर वापस जाएं.

ये भी पढ़ेंःरास्ते में गिरा था हाईटेंशन तार; बाइक पर जा रहे 5 लोग चपेट में आए, बच्चे समेत 3 जिंदा जले

ABOUT THE AUTHOR

...view details