प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने सहायक अभियंता (एई) के 604 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से उसके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए इस विज्ञापन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. मंगलवार की शाम जारी किए गए यूपी सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा सामान्य/विशेष चयन परीक्षा 2024 के लिए आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है.
जबकि भरे हुए आवेदन और शुल्क समाधान की अंतिम तारीख 24 जनवरी निर्धारित की गयी है. इस बार आयोग ने अपनी इस भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन किये जाने की प्रक्रिया लागू कर दी है. जबकि इससे पहले 2021 में हुई परीक्षा में लिखित परीक्षा के बाद सीधे इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इसके साथ ही इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सिस्टम भी लागू किया गया है और हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. क्योंकि आयोग बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित परीक्षा में निगेटिव मार्किंग सिस्टम लागू करता है.
यूपी लोकसेवा आयोग ने 2021 के बाद प्रदेश भर के अलग अलग विभागों में खाली पड़े सहायक अभियंता के पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से जारी किए गए इस विज्ञापन में लोकनिर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, कृषि विभाग, ऊर्जा विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन निदेशालय के साथ ही चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में इस भर्ती के जरिये खाली पदों को भरा जाएगा. अभ्यर्थी परीक्षा से जुड़ी समस्त जानकारी के साथ विभागवार पदों की विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
सहायक अभियंता भर्ती में पहली बार होगी प्रारंभिक परीक्षा
उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की सहायक अभियंता एई भर्ती परीक्षा में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. जिसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. उसके बाद पदों की संख्या के सापेक्ष तीन गुना या उससे अधिक अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर सफल होने वालों की मेरिट लिस्ट बनायी जाएगी.