भोपाल:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में इस भव्य आयोजन को सफल बनाने और श्रद्धालुओं को सहूलियत देने के लिए मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को भी बुलाया गया है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ में भोपाल रेल मंडल के 200 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा सकती है. अभी कर्मचारियों का चयन किया जा रहा है, जिन्हें प्रयागराज महाकुंभ में सेवा देने के लिए भेजा जाएगा.
प्रयागराज रेल मंडल ने मांगे कर्मचारी
प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ में कर्मचारियों की सेवा देने के लिए भोपाल रेल मंडल को डिमांड भेजी है. उसी के आधार पर कर्मचारियों को भेजा जाएगा. भोपाल रेल मंडल से जाने वाले कर्मचारियों का मुख्य कार्य महाकुंभ में यात्रियों के सामान की सुरक्षा, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और मेले के दौरान आने-जाने वाले श्रद्धालुओं का सही मार्गदर्शन करना होगा. इसके साथ ही इनको टिकट काउंटर और टिकट चेकिंग में भी लगाया जाएगा. जिससे महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो.