उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का विरोध, प्रयागराज-बहराइच-अलीगढ़-गोंडा में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन - HINDU ATROCITIES DEMONSTRATION

प्रयागराज में जिला पंचायत कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के साथ, विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने भी विरोध प्रदर्शन किया.

बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे अत्याचार के विरोध में  प्रदर्शन
हिंदू एकता मंच का प्रदर्शन (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 3, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 10:06 PM IST

प्रयागराज/बहराइच/अलीगढ़/गोंडा/बरेली:बांग्लादेश में हिन्दुओं पर जारी हिंसा की घटनाओं को लेकर देशभर की तरह यूपी में भी जगह जगह विरोध प्रदर्शन और रैली हो रही है. जिसमें धार्मिक संगठन सरकार से मामले में हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. साथ ही बांग्लादेशी हिंदुओं के समर्थन में एकजुटता का भी प्रदर्शन कर रहे हैं.

प्रयागराज:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदू एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. यहां जिला पंचायत कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन और नारेबाजी की. इस दौरान हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने लोगों से जातिवाद छोड़कर एकजुट होने की अपील की और कहा कि इस तरीके से हिंदुओं पर अगर अत्याचार होता रहा, तो हिंदू संगठन इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं. इस पर जल्द अगर कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया, तो देशव्यापी प्रदर्शन होगा.

बहराइच:बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले के विरोध में मंगलवार जिले में हिंदू संगठनों ने विशाल रैली निकालकर विरोध जताया. रैली में महामंडलेश्वर से लेकर आम लोग शामिल हुए. सभी ने बंगलादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से सुरक्षा दिलाने की मांग करते हुए जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा.

इस आक्रोश रैली में महामंडलेश्वर महंत रवि गिरी महाराज, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, विधायक सरोज सोनकर, एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी, नगर पालिका परिषद बहराइच अध्यक्ष पति श्यामकरण टेकडीवाल, विधायक प्रतिनिधि बलहा आलोक जिंदल, नगर पंचायत अध्यक्ष मिहिपुरवा जितेंद्र मदेशिया, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य शामिल हुए. हिंदू आक्रोश रैली गेंदघर से शुरू होकर छावनी बजार, घंटाघर, पीपल तिराहा, नगर पालिका होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. यहां सभी ने बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

गोंडा: यूपी के गोंडा जिले में मंगलवार को बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश सभा का आयोजन गांधी पार्क में किया गया. जिसमें पीठाधीश्वर रविशंकर जी गुरु महराज ने भी सभा को संबोधित किया. इस दौरान बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं को सुरक्षा प्रदान करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा गया. वहीं अपने संबोधन में रविशंकर गुरु महराज ने कहा, बांग्लादेश का जन्म भारत के कारण हुआ. 1971 में करोड़ों बांग्लादेशियों को भारत ने शरण दी थी. यहां पर लंगर लगे थे, प्याऊ लगे थे, मुक्ति वाहिनी का गठन हुआ था. उस समय वे लोग कहते थे कि हमारा देश हमारी संस्कृति एक है. आज बांग्लादेश में हिन्दुओं को कहा जा रहा कि घर छोड़ दो, बाजार छोड़ दो, व्यापार छोड़ दो, सब कुछ छोड़ दो, अगर नहीं छोड़ सकते हो तो दुनिया छोड़ देने की धमकी दी जाती है. ये नहीं चलेगा.

अलीगढ़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अलीगढ़ में भी दर्जनों हिंदूवादी संगठनों ने शहर के गांधी पार्क बस स्टैंड पर एक जनसभा का आयोजन किया. जिसमें नेताओं ने धमकी देते हुए कहा कि, जल्द ही हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोक नहीं लगाई गई तो अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ रहे बांग्लादेशी छात्रों को अलीगढ़ से निकाल कर फेंकने का काम उनके द्वारा किया जाएगा. इसके साथ ही वक्ताओं ने कहा कि, UNO को अब आंख खोलकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में सोचना चाहिए. जल्द अत्याचारों पर लगाम नहीं लगाई गई तो हिंदुओं के द्वारा बांग्लादेश कूच की जाएगी.

बरेली:फायर ब्रांड बीजेपी नेता संगीत सिंह सोम ने मंगलवार को बरेली में एक प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर हम आज एकजुट नहीं हुए तो 30 साल बाद हमारे देश में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं. उन्होंने कहा, कुछ लोग कहते हैं कि हम मस्जिदों के नीचे मंदिर ढूंढ रहे हैं. जबकि सच ये है कि हम मंदिर ढूंढ नहीं रहे, बल्कि जहां मंदिर हैं, वहां उनकी पुनर्स्थापना की बात कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, संभल में समाजवादी पार्टी की ओर से गोली से मारे गए लोगों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाते हैं, जबकि हमारे समाज के लोगों की ओर कोई ध्यान नहीं देता. अब समय आ गया है कि समाज एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें.

अयोध्या: रामनगनरी अयोध्या में बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को एक जन आक्रोश मार्च निकाला गया. लोग पैदल मार्च करते हुए गुलाब बाड़ी से गांधी पार्क पहुंच कर एडीएम सिटी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. जिसमें बांग्लादेश में हिन्दुओं सहित अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर हो रहे कट्टरपंथियों के हमले, हत्या, लूट, आगजनी के साथ महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार पर चिंता जताई गई है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि, भारत ने बंगलादेश में समाज की रक्षा के लिए सहायता की. बांग्लादेश की सरकार का दायित्व है अन्याय से समाज की रक्षा करे. दुनिया के तमाम देशों अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर बंगलादेश की सरकार पर दबाव डालें कि अन्याय के विरुद्ध हिंदू समाज की रक्षा करे.

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में मंगलवार को बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हिन्दूवादी संगठनों ने बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन में भारत सरकार से बांग्लादेश की सरकार के समक्ष विरोध जताने और अल्पसंख्यक हिंदुओ की रक्षा किये जाने की मांग की.

यह भी पढ़े :UP में बिजली के निजीकरण के पीछे घोटाले की आशंका; संघर्ष समिति ने UPPCL से पूछे गंभीर सवाल

Last Updated : Dec 3, 2024, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details