उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP By Election 2024 : बसपा ने फूलपुर विधानसभा सीट से बदला प्रत्याशी, जितेंद्र सिंह होंगे नए उम्मीदवार - UP BY ELECTION 2024

BSP Changed Candidate in Prayagraj : शिव बरन पासी का टिकट कटा. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान मुख्य सेक्टर प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने घोषणा की.

बसपा ने फूलपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदला.
बसपा ने फूलपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदला. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 10:29 PM IST

प्रयागराज : बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश के बाद प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से बसपा उम्मीदवार को नामांकन प्रक्रिया के बीच बदल दिया गया है. पहले से घोषित बसपा उम्मीदवार शिव बरन पासी का टिकट काटकर जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है. बसपा की तरफ से फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के हनुमानगंज इलाके में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें बसपा की तरफ से जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है. फूलपुर विधानसभा सीट पर 13 नवम्बर को मतदान होना है.


बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मंगलवार को प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुके शिवबरन पासी का टिकट बदलकर उनकी जगह पर जितेंद्र सिंह को पार्टी का कैंडिडेट घोषित कर दिया गया है. बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रयागराज क्षेत्र के मुख्य सेक्टर प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने जितेंद्र सिंह को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार कर पार्टी के उम्मीदवार को उपचुनाव में जीत दिलवाने के लिए जुट जाने को कहा है. साथ ही बसपा के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम ने जितेंद्र सिंह के सहारे चुनाव में जीत हासिल करने का भी दावा किया है. उनका कहना है कि वो बसपा सुप्रीमो मायावती के सुशासन वाले कार्यकाल के नाम पर जनता से वोट मांगेंगे और उनके प्रत्याशी को सभी जाति धर्म के मतदाता वोट देंगे. जिससे उनकी जीत तय है. बसपा कैंडिडेट को परंपरागत वोटरों के साथ सवर्ण समाज का भी वोट मिलेगा. जिससे उनकी जीत की पक्की होगी.



सभी जातियों के सहारे चुनाव जीतने की रणनीति :बहुजन समाज पार्टी ने फूलपुर विधानसभा सीट से ऐन चुनाव से पहले नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशी बदलने को पार्टी की नीति का हिस्सा बताया जा रहा है. बसपा ने फूलपुर विधानसभा सीट पर सवर्ण प्रत्याशी उतारकर भाजपा के लिए भी मुश्किल कर दी है. क्योंकि बसपा को अब अपने परंपरागत वोटरों के साथ ही ठाकुर बिरादरी के वोट मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. बसपा की तरफ से जितेंद्र सिंह के चुनाव मैदान में उतरने से सपा से ज्यादा भाजपा को नुकसान होने की संभावना दिख रही है. क्योंकि बसपा के नए उम्मीदवार भले ही राजनीति में अन्य प्रत्याशियों के मुकाबले नए हो सकते हैं, लेकिन जातीय गुणा गणित के आधार पर वो दूसरे प्रत्याशियों से कमजोर नहीं है. बहरहाल बसपा की इस चाल का असर चुनाव पर कितना पड़ेगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा. बसपा की तरफ से जहां जितेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं सपा ने तीन बार के विधायक रहे मुज्तबा सिद्दीकी को प्रत्याशी बनाया है. भाजपा की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा होना अभी बाकी है.

यह भी पढ़ें : प्रयागराज फूलपुर विधानसभा सीट की डेमोग्राफिक रिपोर्ट, जानिए यहां का चुनावी गणित

यह भी पढ़ें : विधायक का खो गया है 'विकास', जनता की टूट रही है आस

ABOUT THE AUTHOR

...view details