भिलाई में प्रवीण तोगड़िया, कहा- देशभर के हिंदुओं की रक्षा के लिए हर हफ्ते होगा हनुमान चालीसा
Pravin Togadia in Bajrang Dal program भिलाई में बजरंगदल के कार्यक्रम में प्रवीण तोगड़िया पहुंचे. उन्होंने कहा कि भारत में एक लाख जगह पर हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.
भिलाई:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के दौरे पर है. भिलाई में कैंप 2 में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. बता दें बजरंग दल ने देशभर में हर सप्ताह हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करने का अभियान शुरू किया है. जिसमे शामिल होने तोगड़िया भिलाई पहुंचे.
बजरंग दल का हनुमान चालीसा कार्यक्रम:बजंरग दल की तरफ से हर गली मोहल्ले में हनुमान चालीसा का पाठ शुरु किया जा रहा है. बंजरग दल के कार्यकर्ताओं का दावा है कि हिन्दू राष्ट्र निर्माण के साथ साथ हिन्दुओं की रक्षा का भी दायित्व वह संभालेंगे. इसी के आयोजन में तोगड़िया भिलाई पहुंचे.
देशभर में हर हफ्ते होगा हनुमान चालीसा: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि "हिंदुओं के शौर्य से अयोध्या में राम मंदिर बन गया है. सुरक्षित हिंदू, समृद्ध हिंदू, सम्मान युक्त हिंदू इसलिए भारत में एक लाख जगह पर हर सप्ताह हनुमान चालीसा करने का अभियान शुरू किया है."
हनुमान चालीसा कर बजरंग दल के सदस्य हिंदू परिवार की सुरक्षा समृद्धि और सम्मान का काम करेंगे- प्रवीण तोगड़िया,अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद
सीएए की तारीफ करते हुए तोगड़िया ने कहा कि "पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के हिंदुओं को भारत की नागरिकता मिल रही है. इस कानून का फायदा हिंदुओं को भी होगा." देश मे हो रहे सीएए के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है विरोध चलता रहता है.