ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में चार नक्सली गिरफ्तार, विस्फोटक जब्त - NAXALITES ARRESTED IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में पुलिस ने बुधवार को चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

Naxalites Arrested in Chhattisgarh
बीजापुर में चार नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2024, 4:58 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 7:28 PM IST

बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार को पोंदुम गांव के जंगल के पास से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया.

4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार : पुलिस के अनुसार, पुलिस दल बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. इस दौरान भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के पोंदुम गांव के जंगल के पास से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुक्कू हपका उर्फ ​​पुलल उर्फ ​​पटेल, मन्नू हपका, लच्छू माडवी और कोसल माडवी उर्फ ​​गुलाब शामिल हैं. इन चारों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में केस दर्ज कर उन्हें बीजापुर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

भैरमगढ़ क्षेत्र में सक्रिय थे गिरफ्तार नक्सली : पुलिस ने बाताया है कि गिरफ्तार नक्सली पटेल पुलाडी क्रांतिकारी जन समिति के तहत 'जनताना सरकार' (माओवादियों की जनता की सरकार) का प्रमुख था, जबकि कोसल इसका सदस्य था. वहीं, मन्नू हपका मिलिशिया डिप्टी कमांडर था, जबकि लच्छु फुलादी आरपीसी का मिलिशिया सदस्य था. चारों बीजापुर जिले के हल्लुर निवासी हैं.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक टिफिन बम, एक कॉर्डेक्स वायर, एक स्विच और उत्खनन सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी डिरेल होने के बाद रूट क्लियर नहीं, बिलासपुर शहडोल मेमू रद्द
नक्सलगढ़ में युवा संसद, प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चे
शौक से गए वॉटरफॉल घूमने, तेज रफ्तार ने पहुंचाया अस्पताल, हादसे की दर्दनाक कहानी

बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार को पोंदुम गांव के जंगल के पास से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया.

4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार : पुलिस के अनुसार, पुलिस दल बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. इस दौरान भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के पोंदुम गांव के जंगल के पास से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुक्कू हपका उर्फ ​​पुलल उर्फ ​​पटेल, मन्नू हपका, लच्छू माडवी और कोसल माडवी उर्फ ​​गुलाब शामिल हैं. इन चारों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में केस दर्ज कर उन्हें बीजापुर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

भैरमगढ़ क्षेत्र में सक्रिय थे गिरफ्तार नक्सली : पुलिस ने बाताया है कि गिरफ्तार नक्सली पटेल पुलाडी क्रांतिकारी जन समिति के तहत 'जनताना सरकार' (माओवादियों की जनता की सरकार) का प्रमुख था, जबकि कोसल इसका सदस्य था. वहीं, मन्नू हपका मिलिशिया डिप्टी कमांडर था, जबकि लच्छु फुलादी आरपीसी का मिलिशिया सदस्य था. चारों बीजापुर जिले के हल्लुर निवासी हैं.

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक टिफिन बम, एक कॉर्डेक्स वायर, एक स्विच और उत्खनन सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है.

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी डिरेल होने के बाद रूट क्लियर नहीं, बिलासपुर शहडोल मेमू रद्द
नक्सलगढ़ में युवा संसद, प्रधानमंत्री से लेकर नेता विपक्ष की भूमिका में दिखे बच्चे
शौक से गए वॉटरफॉल घूमने, तेज रफ्तार ने पहुंचाया अस्पताल, हादसे की दर्दनाक कहानी
Last Updated : Nov 27, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.