बीजापुर : जिले के भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बुधवार को पोंदुम गांव के जंगल के पास से चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया.
4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार : पुलिस के अनुसार, पुलिस दल बुधवार को नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था. इस दौरान भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के पोंदुम गांव के जंगल के पास से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुक्कू हपका उर्फ पुलल उर्फ पटेल, मन्नू हपका, लच्छू माडवी और कोसल माडवी उर्फ गुलाब शामिल हैं. इन चारों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में केस दर्ज कर उन्हें बीजापुर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
भैरमगढ़ क्षेत्र में सक्रिय थे गिरफ्तार नक्सली : पुलिस ने बाताया है कि गिरफ्तार नक्सली पटेल पुलाडी क्रांतिकारी जन समिति के तहत 'जनताना सरकार' (माओवादियों की जनता की सरकार) का प्रमुख था, जबकि कोसल इसका सदस्य था. वहीं, मन्नू हपका मिलिशिया डिप्टी कमांडर था, जबकि लच्छु फुलादी आरपीसी का मिलिशिया सदस्य था. चारों बीजापुर जिले के हल्लुर निवासी हैं.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद : अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उनके पास से एक टिफिन बम, एक कॉर्डेक्स वायर, एक स्विच और उत्खनन सामग्री जब्त की है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत ने गिरफ्तार नक्सलियों को जेल भेज दिया है.