ETV Bharat / state

हार पर कांग्रेस का ईवीएम राग, कवासी लखमा ने बैलेट से चुनाव की मांग की - CONGRESS MLA KAWASI LAKHMA

हालिया चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं.

LAKHMA DEMANDS ELECTION BY BALLOT
बैलेट से चुनाव कराने की मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 27, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 8:32 PM IST

बस्तर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. उसके बाद से कांग्रेस के आला नेताओं ने ईवीएम से चुनाव कराने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस के इस सियासी सुर का समर्थन कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने किया है. कवासी लखमा ने कहा है कि अगर आने वाले समय में बैलेट से चुनाव नहीं होते हैं तो वे ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कवासी लखमा ने कहा कि बैलेट पेपर से जब तक चुनाव शुरू नहीं होते कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी.

ईवीएम की बजाय बैलेट से हो चुनाव: कवासी लखमा ने कहा कि देश में ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराए जाने चाहिए. केवल कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग भी बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. कवासी लखमा ने दावा किया कि लोग कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन मशीन अलग ही चल रही है. ऐसी स्थिति जब अमेरिका जैसे देश में बैलेट से चुनाव हो रहे हैं तो भारत में बैलेट से चुनाव क्यों नहीं हो सकता.

कवासी लखमा का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

विश्व के बड़े बड़े देशों में शुमार अमेरिका में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता है. जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के दौर में भी बैलेट से चुनाव हुआ. उस दौरान जीत हार में वोटों का अंतर इतना देखने को नहीं मिला. आज के चुनावों में जीत हार में वोटों का अंतर ज्यादा दिखता है. महाराष्ट्र का चुनाव इसका उदाहरण है.आने वाले समय में बैलेट से चुनाव होने चाहिए. हम इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे: कवासी लखमा, कांग्रेस विधायक, कोंटा

कांग्रेस तब तक चुनाव नहीं लड़ेगी जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती. कांग्रेस सभी गठबंधन सहयोगियों (इंडिया ब्लॉक के) से बात करेगी और विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल एक बयान दिया था. अब इंडी गठबंधन के सहयोगियों की बैठकें होंगी. वर्तमान में लोकसभा सत्र चल रहा है. इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी: कवासी लखमा, कांग्रेस नेता

बस्तर यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाना गलत: कवासी लखमा ने बस्तर के शहीद कर्मा यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाए जाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने फीस वसूली का प्रमाण 21 नवम्बर को थमा दिया. यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने से कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, किरंदुल और बस्तर के कॉलेजों में प्रभाव पड़ेगा. फीस निर्धारण के लिए जल्द से जल्द बोर्ड के गठन की मांग कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने की है.

बस्तर यूनिवर्सिटी फीस विवाद पर बोले कवासी लखमा (ETV BHARAT)

बस्तर यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने से बस्तर के आदिवासी गरीब जो गरीबी की स्थिती में पढ़ाई करते हैं. उनके ऊपर बोझ पड़ेगा. यह बोझ डालने का काम विष्णुदेव की सरकार सांय सांय कर रही है. इसीलिए कांग्रेस मांग करती है कि बोर्ड का गठन जल्दी हो. 21 नवंबर को जारी हुए फीस वृद्धि के आदेश को समाप्त किया जाए: कवासी लखमा, कांग्रेस विधायक, कोंटा

वन रक्षकों की भर्ती पर कवासी लखमा का बयान (ETV BHARAT)

वन विभाग में भर्ती स्वागत योग्य: कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के वन विभाग में भर्ती का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वनरक्षक की 1000 भर्तियां स्वागत के योग्य है. कवासी लखमा ने इसमें छत्तीसगढ़ की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी प्राइवेट कंपनी से भर्ती कराई जा रही है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. क्योंकि आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हो रहा है.

एजेंसी इनपुट के साथ

कांग्रेस सांसद की चुनाव में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग, कहा- कुछ गड़बड़ है

SC ने EVM के खिलाफ याचिका खारिज की, कहा- हारे तो ईवीएम गड़बड़ जीते तो...

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल, टिकट की चाह में नेताओं की रायपुर से दिल्ली तक दौड़

निकाय चुनाव 6 महीने बाद कराने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- "अलोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार"

बस्तर: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महाविकास अघाड़ी की करारी हार हुई. रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी. उसके बाद से कांग्रेस के आला नेताओं ने ईवीएम से चुनाव कराने पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. कांग्रेस के इस सियासी सुर का समर्थन कोंटा से कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने किया है. कवासी लखमा ने कहा है कि अगर आने वाले समय में बैलेट से चुनाव नहीं होते हैं तो वे ईवीएम के खिलाफ आंदोलन करेंगे. कवासी लखमा ने कहा कि बैलेट पेपर से जब तक चुनाव शुरू नहीं होते कांग्रेस चुनाव नहीं लड़ेगी.

ईवीएम की बजाय बैलेट से हो चुनाव: कवासी लखमा ने कहा कि देश में ईवीएम की बजाय बैलेट से चुनाव कराए जाने चाहिए. केवल कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों के लोग भी बैलेट से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. कवासी लखमा ने दावा किया कि लोग कहते हैं कि उन्होंने कांग्रेस को वोट दिया लेकिन मशीन अलग ही चल रही है. ऐसी स्थिति जब अमेरिका जैसे देश में बैलेट से चुनाव हो रहे हैं तो भारत में बैलेट से चुनाव क्यों नहीं हो सकता.

कवासी लखमा का बड़ा बयान (ETV BHARAT)

विश्व के बड़े बड़े देशों में शुमार अमेरिका में बैलेट पेपर से चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता है. जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के दौर में भी बैलेट से चुनाव हुआ. उस दौरान जीत हार में वोटों का अंतर इतना देखने को नहीं मिला. आज के चुनावों में जीत हार में वोटों का अंतर ज्यादा दिखता है. महाराष्ट्र का चुनाव इसका उदाहरण है.आने वाले समय में बैलेट से चुनाव होने चाहिए. हम इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे: कवासी लखमा, कांग्रेस विधायक, कोंटा

कांग्रेस तब तक चुनाव नहीं लड़ेगी जब तक बैलेट पेपर की व्यवस्था फिर से शुरू नहीं हो जाती. कांग्रेस सभी गठबंधन सहयोगियों (इंडिया ब्लॉक के) से बात करेगी और विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी. मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने कल एक बयान दिया था. अब इंडी गठबंधन के सहयोगियों की बैठकें होंगी. वर्तमान में लोकसभा सत्र चल रहा है. इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की जाएगी: कवासी लखमा, कांग्रेस नेता

बस्तर यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाना गलत: कवासी लखमा ने बस्तर के शहीद कर्मा यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ाए जाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने फीस वसूली का प्रमाण 21 नवम्बर को थमा दिया. यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने से कोंटा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, किरंदुल और बस्तर के कॉलेजों में प्रभाव पड़ेगा. फीस निर्धारण के लिए जल्द से जल्द बोर्ड के गठन की मांग कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने की है.

बस्तर यूनिवर्सिटी फीस विवाद पर बोले कवासी लखमा (ETV BHARAT)

बस्तर यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ने से बस्तर के आदिवासी गरीब जो गरीबी की स्थिती में पढ़ाई करते हैं. उनके ऊपर बोझ पड़ेगा. यह बोझ डालने का काम विष्णुदेव की सरकार सांय सांय कर रही है. इसीलिए कांग्रेस मांग करती है कि बोर्ड का गठन जल्दी हो. 21 नवंबर को जारी हुए फीस वृद्धि के आदेश को समाप्त किया जाए: कवासी लखमा, कांग्रेस विधायक, कोंटा

वन रक्षकों की भर्ती पर कवासी लखमा का बयान (ETV BHARAT)

वन विभाग में भर्ती स्वागत योग्य: कांग्रेस विधायक कवासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के वन विभाग में भर्ती का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वनरक्षक की 1000 भर्तियां स्वागत के योग्य है. कवासी लखमा ने इसमें छत्तीसगढ़ की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी प्राइवेट कंपनी से भर्ती कराई जा रही है. जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. क्योंकि आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हो रहा है.

एजेंसी इनपुट के साथ

कांग्रेस सांसद की चुनाव में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग, कहा- कुछ गड़बड़ है

SC ने EVM के खिलाफ याचिका खारिज की, कहा- हारे तो ईवीएम गड़बड़ जीते तो...

नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे राजनीतिक दल, टिकट की चाह में नेताओं की रायपुर से दिल्ली तक दौड़

निकाय चुनाव 6 महीने बाद कराने पर कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- "अलोकप्रियता से घबराई भाजपा सरकार"

Last Updated : Nov 27, 2024, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.