नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी पानी संकट के मुद्दे पर जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. आतिशी के इस सत्याग्रह पर BJP ने सवाल उठायें हैं. दिल्ली BJP के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने धरना स्थल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि आतिशी का अनशन सिर्फ दिखावा है. रात 11 बजे से सुबह साढ़े 10 तक मंच पर एक भी शख्स नहीं दिखा. प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही है.
उनका कहना है कि, "मैंने कई विरोध प्रदर्शन और सत्याग्रह देखे हैं, लेकिन आज जो सत्याग्रह हम देख रहे हैं, वह अजीब है. मजेदार बात यह है कि रात 11 बजे आतिशी मार्लेना के साथ सत्याग्रही प्रदर्शन स्थल से गायब हो गए और सुबह 10:30 बजे तक वहां कोई नहीं था. यह कैसा सत्याग्रह है? उन्होंने आगे कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने भी रामलीला मैदान पर सत्याग्रह किया था लेकिन वह मंच से गायब नहीं होते थे. लेकिन यह कैसा सत्याग्रह है कैसा झूठ है और किसके साथ धोखा किया जा रहा है?.