दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी के सत्याग्रह पर BJP ने उठाए सवाल, कहा- जनता को धोखा दिया जा रहा है - BJP questions on Atishi Satyagraha - BJP QUESTIONS ON ATISHI SATYAGRAHA

BJP on Atishi Satyagraha: दिल्ली में जल संकट लगातार बढ़ता जा रहा है और सियासत भी तेज होती जा रही है. अब आतिशी के सत्याग्रह पर BJP ने सवाल उठाए हैं. BJP के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दावा किया है कि आतिशी जनता को धोखा दे रही है.

आतिशी के सत्याग्रह पर BJP न उठाए सवाल
आतिशी के सत्याग्रह पर BJP न उठाए सवाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 22, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Jun 22, 2024, 2:49 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पिछले कुछ दिनों से जारी पानी संकट के मुद्दे पर जल मंत्री आतिशी का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है. आतिशी के इस सत्याग्रह पर BJP ने सवाल उठायें हैं. दिल्ली BJP के वरिष्ठ प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने धरना स्थल का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि आतिशी का अनशन सिर्फ दिखावा है. रात 11 बजे से सुबह साढ़े 10 तक मंच पर एक भी शख्स नहीं दिखा. प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि दिल्ली सरकार अपनी नाकामियों को छिपा रही है.

उनका कहना है कि, "मैंने कई विरोध प्रदर्शन और सत्याग्रह देखे हैं, लेकिन आज जो सत्याग्रह हम देख रहे हैं, वह अजीब है. मजेदार बात यह है कि रात 11 बजे आतिशी मार्लेना के साथ सत्याग्रही प्रदर्शन स्थल से गायब हो गए और सुबह 10:30 बजे तक वहां कोई नहीं था. यह कैसा सत्याग्रह है? उन्होंने आगे कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने भी रामलीला मैदान पर सत्याग्रह किया था लेकिन वह मंच से गायब नहीं होते थे. लेकिन यह कैसा सत्याग्रह है कैसा झूठ है और किसके साथ धोखा किया जा रहा है?.

यह भी पढ़ें-CM केजरीवाल का आतिशी और दिल्लीवालों के लिए जेल से संदेश, कहा- आपकी तकलीफ देखकर मैं बहुत पीड़ा में हूं

दरअसल, दिल्ली में जलसंकट के बीच मंत्री आतिशी शुक्रवार दोपहर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं. इनकी मांग है कि दिल्ली में पानी की तंगी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और दिल्ली को हरियाणा से उसके हिस्से का पानी दिलवाएं. आतिशी दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी के द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं वही धरना स्थल पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-आतिशी के पानी सत्याग्रह टैंट के आसपास कड़ी सुरक्षा, भारी तादाद में महिला पुलिस बल तैनात

Last Updated : Jun 22, 2024, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details