छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता प्रवीण चक्रवर्ती का दावा, जून में बनेगी केन्द्र में इंडी गठबंधन की सरकार - Loksabha election 2024 - LOKSABHA ELECTION 2024

रायपुर में शनिवार को कांग्रेस की प्रेसवार्ता हुई. इस दौरान प्रवीण चक्रवर्ती ने दावा किया कि जून में इंडी गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनेगी.

Congress press conference in Raipur
रायपुर में कांग्रेस की प्रेसवार्ता

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 27, 2024, 7:43 PM IST

जून में कांग्रेस की केन्द्र में बनेगी सरकार

रायपुर:छत्तीसगढ़ दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. सियासी दल तीसरे चरण के मतदान को लेकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. 7 मई को प्रदेश में अंतिम और तीसरे चरण का मतदान है. इस बीच शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेसवार्ता ली. इस दौरान कांग्रेस के प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि, " कांग्रेस की ओर से जो घोषणा पत्र तैयार किया गया है. वो लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए 5 महीने की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है, जिसमें सोशल इकोनामिक कास्ट सेंसस तैयार किया गया है, जिसमें इस बात का पता लग सकेगा कि कितने लोग एसटी एससी और ओबीसी हैं, किसके पास धन है, किसके पास जमीन है और क्या है?"

इंडी गठबंधन की सरकार बनाने का किया दावा: प्रेसवार्ता के दौरान प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण चक्रवर्ती ने कहा कि, "पिछले 40-50 सालों में पहली बार विपक्ष की घोषणा पत्र सत्ता पक्ष के लिए टिप्पणी का विषय रहा, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस को बता रहे हैं कि घोषणा पत्र में क्या नहीं है. 48 पेज के घोषणा पत्र में कमेटी के मेंबर 5 महीने तक देश और विदेश में आम लोगों से चर्चा करके इस घोषणा पत्र को तैयार किया गया है. पक्की नौकरी देने की जो स्कीम है, उसमें रिसर्च करके 5 महीने के बाद घोषणा पत्र जारी किया गया है. घोषणा पत्र को कंसल्ट और रिसर्च करने के बाद ही बनाया गया है. इस घोषणा पत्र में सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय के आईडिया को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह भी सवाल खड़ा किया कि वित्त मंत्री और केंद्र सरकार के द्वारा कहा जाता है की जीडीपी बढ़ रहा है. आखिर किसका जीडीपी बढ़ रहा है? किसके लिए बढ़ रहा है? जून में कांग्रेस की सरकार केन्द्र में बनेगी."

चुनाव के समय धर्मांतरण का मुद्दा लेकर आती है बीजेपी: वहीं, प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि, "बीजेपी धर्मांतरण का मुद्दा जब चुनाव आता है, तब लेकर आती है. पिछली बार जब चुनाव हुआ था, उस समय धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर आईं थी, लेकिन इस बार इनकी सरकार है. मैं मीडिया के माध्यम से प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय को मैसेज देना चाहती हूं कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जब गलत भाषा में बात करता है तो वो चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. उनकी जगह सिर्फ जेल है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान है. इस बीच कांग्रेस और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर है. दोनों दल एक दूसरे को मात देने का दावा कर रही है.

पीएम के बस्तर दौरे पर राधिका खेड़ा का तंज, कहा बीजेपी की वाशिंग पाउडर और मशीन दोनों कर देती है सब साफ - LOK SABHA ELECTION 2024
"अब की बार 400 पार" नारे पर कांग्रेस का बड़ा आरोप, राधिका खेड़ा ने कहा- "संविधान बदलना चाहती है मोदी सरकार" - Lok Sabha Election 2024
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा पहुंची दुर्ग, बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमला - Radhika Kheda In Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details