हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के देहांत पर घर पहुंची प्रतिभा सिंह, परिवार को बंधाया ढांढस - Tek Chand Dogra - TEK CHAND DOGRA

कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रानी प्रतिभा सिंह नाचन विधानसभा का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान पूर्व विधायक स्व. टेक चंद डोगरा के घर पहुंच कर परिवारवालों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि वे राजा जी के बहुत करीबी है.

Pratibha Singh reached home on the death of former MLA Tech Chand Dogra
पूर्व विधायक टेक चंद डोगरा के देहांत पर घर पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 31, 2024, 4:35 PM IST

Updated : Mar 31, 2024, 4:45 PM IST

मीडिया से बात करती कांग्रेस प्रदेक्ष अध्यक्ष

मंडी:मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा रविवार (31 मार्च) को किया. प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं सीपीएस टेक चंद डोगरा के देहांत पर उनके छात्तर स्थित घर पहुंच कर परिवार के साथ संवेदनाएं प्रकट की.

बता दें कि दिवंगत कांग्रेस नेता टेक चंद डोगरा नाचन विधानसभा का 4 बार नेतृत्व कर चुके हैं. टेक चंद डोगरा प्रदेश सरकार में बतौर सीपीएस भी रहे हैं. शनिवार (30 मार्च) को सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में उपचार के बाद घर पहुंचते ही उनका निधन हो गया था. टेक चंद डोगरा 77 वर्ष के थे. टेक चंद डोगरा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत राजा वीरभद्र सिंह के कट्टर समर्थक माने जाते थे और उन्हें मंडी जिला में वीरभद्र सिंह का हनुमान भी कहा जाता था.

टेक चंद डोगरा संगठनात्मक जिला सुंदरनगर में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष भी रहे और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस मौके पर सांसद प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बाचतीत के दौरान कहा कि टेक चंद डोगरा हमारे परिवार के सदस्य की तरह थे. राजा वीरभद्र सिंह ने उन पर भरोसा किया था. नाचन क्षेत्र की जनता ने उन्हें चार बार विधायक चुनकर विधानसभा भेजा. उन्होंने कहा कि टेक चंद डोगरा द्वारा नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए किए हुए कार्य अविस्मरणीय हैं. इसके लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि टेक चंद डोगरा हमेशा सभी के दिलों में राज करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:जयराम ठाकुर ने कंगना रनौत से की मुलाकात, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति - Jairam Thakur Meet Kangana Ranaut

Last Updated : Mar 31, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details