संभल: यूपी के संभल जिले में शनिवार को सुसाइड का मामला सामने आया. जहां प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात शख्स ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. संभल एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
मृतक की पहचान सदानंद पुत्र जयप्रकाश हाल निवासी निवासी चंदौसी जबकि मूल निवासी हाजीपुर बिहार के रूप में हुई. संभल में सुसाइड का मामला दौसी कोतवाली इलाके के मौलागढ़ में सामने आया. 30 जून को करीब सुबह 1:30 बजे सड़क पर एक शख्स का शव खून से लथपथ पड़ा था. वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.