बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'होली आई रे कन्हाई', पटना में रंगों का उत्सव, फाग गीतों पर झूमी महिलाएं - प्रथम भूमिहार महिला समाज

Holi 2024: बिहार में रंगों का त्योहार होली का बड़ा ही विशेष महत्व है. सरस्वती पूजा के साथ ही फागुन माह की शुरुआत हो जाती है. 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा और ऐसे में पटनावासियों पर होली का खुमार चढ़ने लगा है.

होली मिलन समारोह
होली मिलन समारोह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 1, 2024, 8:22 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:58 AM IST

फाग गीतों पर झूमी महिलाएं

पटना:बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को प्रथम भूमिहार महिला समाज ने अपना स्थापना दिवस मनाया और होली मिलन समारोहका आयोजन किया. इस समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को अब्बीर गुलाल लगाकर शुभकामना दी और जमकर होली भी खेली. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने पारंपरिक होली गीत पर ठुमके भी लगाए.

c

होली मिलन का आयोजनः प्रथम भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन पटना के होटल मौर्या में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ शांति रॉय मौजूद रहीं. कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन विशिष्ट अतिथि पद्म श्री एवं पद्मविभूषण डॉ सी.पी ठाकुर एवं एमएलसी सच्चितानंद राय ने किया. मौके पर भूमिहार समाज के नामचीन लोग मौजूद रहे.

होली के गीतों पर झूमी महिलाएं

अतिथियों ने संगठन के उद्देश्य को सराहाः इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष मुक्ता शर्मा ने अपने समाज के लिए किए गए कार्य एवं आने वाले कार्य लक्ष्यों को बताया. कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों ने संगठन में होने वाले कार्यक्रम उद्देश्य को सराहा और आशीर्वाद भी दिया. महिलाओं ने होली मिलन कार्यक्रम में खूब धमाल मचाया. स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दो प्रोजेक्ट को भी शुरू किया गया. इसमें एक है महावीर वात्सल्य में एयर प्यूरीफायर डोनेट किया गया और दूसरा एक जरूरतमंद को ठेला डोनेट किया गया.

हर साल होता है होली मिलन का आयोजनः भूमिहार समाज की सदस्य उषा सिंह ने कहा कि हमलोग हर साल होली मिलन का आयोजन करते हैं. इस साल वर्षगांठ के साथ-साथ होली मिलन का आयोजन किया गया है. होली मिलन समारोह में जहां एक जगह पर सभी महिलाएं एकत्रित होती हैं रंग गुलाल उड़ती है धूम मचाती हैं. तरह-तरह के पकवान खाती हैं और अपने घर के सुख-दुख को भी बांटती हैं.

पटनावासियों पर होली का खुमार

'स्थापना दिवस के मौके पर कई लोगों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने नेक काम किया है और कुछ आगे का निर्णय लेकर हमलोग समाज सुधारक के रूप में काम करेंगे. होली मिलन समारोह में एक जगह पर सभी महिलाएं जमा हुईं, सभी ने इसमें दिल खोल कर हिस्सा लिया काफी अच्छा रहा समारोह आगे भी हमारी कई योजनाएं हैं, उसे मिलकर पूरा करेंगे'- उषा सिन्हा, सदस्य, प्रथम भूमिहार महिला समाज

ये भी पढ़ेंःमहिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, सास-बहू और ननद-भौजाई ने जमकर उड़ाए गुलाल.. लगाए ठुमके

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details