पटना:बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को प्रथम भूमिहार महिला समाज ने अपना स्थापना दिवस मनाया और होली मिलन समारोहका आयोजन किया. इस समारोह में महिलाओं ने एक दूसरे को अब्बीर गुलाल लगाकर शुभकामना दी और जमकर होली भी खेली. कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने पारंपरिक होली गीत पर ठुमके भी लगाए.
होली मिलन का आयोजनः प्रथम भूमिहार महिला समाज का स्थापना दिवस एवं होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन पटना के होटल मौर्या में किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ शांति रॉय मौजूद रहीं. कार्यक्रम का शुभ उद्घाटन विशिष्ट अतिथि पद्म श्री एवं पद्मविभूषण डॉ सी.पी ठाकुर एवं एमएलसी सच्चितानंद राय ने किया. मौके पर भूमिहार समाज के नामचीन लोग मौजूद रहे.
अतिथियों ने संगठन के उद्देश्य को सराहाः इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष मुक्ता शर्मा ने अपने समाज के लिए किए गए कार्य एवं आने वाले कार्य लक्ष्यों को बताया. कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों ने संगठन में होने वाले कार्यक्रम उद्देश्य को सराहा और आशीर्वाद भी दिया. महिलाओं ने होली मिलन कार्यक्रम में खूब धमाल मचाया. स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर दो प्रोजेक्ट को भी शुरू किया गया. इसमें एक है महावीर वात्सल्य में एयर प्यूरीफायर डोनेट किया गया और दूसरा एक जरूरतमंद को ठेला डोनेट किया गया.