उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में पति के उत्पीड़न से परेशान होकर विवाहिता ने 3 मासूम बच्चों के साथ दी जान - WOMEN SUICIDE WITH THREE CHILDREN

सास-सुसर ने बेटे पर लगाए गंभीर आरोप. फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य.

Women Suicide with three children.
Women Suicide with three children. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 8 hours ago

Updated : 8 hours ago

प्रतापगढ़ : देहात कोतवाली क्षेत्र के भदोही गांव में एक विवाहिता ने डेढ़ साल की 2 मासूम बेटियों और एक बेटे के साथ खुदकुशी कर ली. तीनों बच्चे एक ही दिन पैदा हुए थे. महिला अपने पति से परेशान थी. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

सुसाइड समस्या का समाधान नहीं. (Photo Credit : ETV Bharat)

कोतवाली देहात के भदोही गांव का संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब पीने का आदी है. परिजनों के अनुसार वह आए दिन शराब पीकर पत्नी और बच्चों को मारता-पीटता था. इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी (30) ने अपनी डेढ़ वर्ष की 2 मासूम बेटियों लक्ष्मी, उजाला और बेटे रौनक के साथ शुक्रवार की रात खुदकुशी कर ली. शनिवार की सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर सास दुर्गेश्वरी ने आवाज लगाई. इसके बाद घटना की जानकारी हो पाई.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार. (Video Credit : ETV Bharat)

पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक घर के अंदर एक विवाहिता और उसके तीन छोटे बच्चों की लाश पड़ी है. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पहुंची. पूछताछ में विवाहिता की सास ने बताया कि सुबह उठकर जब उसने बहू के कमरे का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई. इसके बाद उन्होंने धक्का मारा तो दरवाजे की कुंडी टूट गई. कमरे के अंदर सभी के शव पड़े थे.

रोते बिलखते विवाहिता और मासूम बच्चों के परिजन. (Photo Credit : ETV Bharat)

संदीप मौके से फरार हो गया. विवाहिता के ससुर दूसरी जगह किराए पर रहते हैं. उनका कहना है कि उनका लड़का शराब पीकर अक्सर पत्नी और घरवालों से मारपीट किया करता था. उसने शुक्रवार को भी बहू व बच्चों के साथ मारपीट की थी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मायके पक्ष के लोगों को सूचित कर दिया गया है. मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड: जौनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस, पत्नी निकिता सिंहानिया के घर पर चस्पा किया नोटिस - POLICE WILL INTERROGATE NIKITA

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म और अपहरण मामले में दो दोषियों को कोर्ट ने 10 महीने में सुनाई फांसी की सजा - accused of rape in pratapgarh

Last Updated : 8 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details