उदयपुर.वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती पर उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में 57 फीट ऊंची महाराणा प्रताप की बैठक प्रतिमा का प्रातः वेला में दुग्धाभिषेक किया गया. इसके बाद केन्द्र पर जयंती के दिन भर के होने वाले कार्यक्रमों का आरंभ हुआ.
प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम का मुख्य आतिथ्य रहा. उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की और सभी से महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने के साथ उनके जीवन के हर पहलू पर गहन शोध की आवश्यकता भी बताई. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप शूरवीर योद्धा ही नहीं, अपितु कुशल प्रशासक, कला साधक, लोकहित के दूरदृष्टा, अर्थशास्त्री, कृषि विकास के चिंतक थे. इन सभी क्षेत्रों में उनके योगदान को रेखांकित किया जाना चाहिए.
संस्कार भारती के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य और संगीत विधा प्रमुख अरुण कांत ने रविवार को यहां प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ में चल रहे महाराणा प्रताप जयंती समारोह के तहत ‘भारतीय कला में सांस्कृतिक राष्ट्र दृष्टि’ विषय पर विशेष व्याख्यान दिया. उन्होंने कहा कि जीवन की सहजता कला का अंग है. जब हम कलाओं का नाम लेते है तो सबसे पहले वेदों की ओर ध्यान जाता है. हम मूलतः ललित कला की 5 विधाओं से परिचित हैं. अथर्ववेद में 64 कलाओं का वर्णन है. गहराई में जाकर विचार करेंगे तो भारतीय कलाओं में सर्वकल्याण का संदेश प्रतिपादित होगा.