ETV Bharat / state

पूनिया बोले- गहलोत सरकार की योजनाएं केवल कॉपी पेस्ट, अब मिलेगी जनता को राहत - SATISH POONIA ON CONGRESS

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सोमवार को नाथद्वारा पहुंचे. उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन किए व कार्यकर्ताओं से अहम चर्चा की.

Satish Poonia in Nathdwara
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनिया (ETV Bharat Nathdwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2025, 3:45 PM IST

नाथद्वारा : भारत की जनता ने राष्ट्रवाद के विचार को अपनाया है और इस विचार धारा को आगे भाजपा बढ़ाती है. इसलिए पूरे देश और दुनिया के पटल पर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हरियाणा, दिल्ली व महाराष्ट्र की जीत ये साबित करती है कि भाजपा देश की जनता की पहली पसंद बनी है. मोदीजी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा और इसका घोतक वर्तमान बजट है.

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की कोई अपनी योजनाएं नहीं थीं. वे केवल हमारी ही योजनाओं को कॉपी पेस्ट करते थे और उसमें भी सियासत के कारण योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया. गहलोत ने हमें ऐसी सरकार विरासत में दी जो दिवालिया थी. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले प्रदेश के बजट में जनता को राहत मिलेगी और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदेश की जनता को मिल पाएगा.

सतीश पूनिया (ETV Bharat Nathdwara)

पढ़ें : कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही बौखला जाती है- सतीश पूनिया - SATISH POONIA TARGETED CONGRESS

पूनिया ने कहा कि फ्रीबीज की योजनाओं पर काफी बहस की जा सकती है, लेकिन मोदी की किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना से देश की गरीब व वंचित जनता को राहत मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोकसभा, विधानसभा के बाद अब नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनेगी. इससे पूर्व पूनिया ने प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार कृष्ण भंडार में श्रीनाथजी का उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर पूनिया का स्वागत किया गया. दर्शनों के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

नाथद्वारा : भारत की जनता ने राष्ट्रवाद के विचार को अपनाया है और इस विचार धारा को आगे भाजपा बढ़ाती है. इसलिए पूरे देश और दुनिया के पटल पर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हरियाणा, दिल्ली व महाराष्ट्र की जीत ये साबित करती है कि भाजपा देश की जनता की पहली पसंद बनी है. मोदीजी के नेतृत्व में 2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा और इसका घोतक वर्तमान बजट है.

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की कोई अपनी योजनाएं नहीं थीं. वे केवल हमारी ही योजनाओं को कॉपी पेस्ट करते थे और उसमें भी सियासत के कारण योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाया. गहलोत ने हमें ऐसी सरकार विरासत में दी जो दिवालिया थी. मुझे पूरा भरोसा है कि आने वाले प्रदेश के बजट में जनता को राहत मिलेगी और केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदेश की जनता को मिल पाएगा.

सतीश पूनिया (ETV Bharat Nathdwara)

पढ़ें : कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही बौखला जाती है- सतीश पूनिया - SATISH POONIA TARGETED CONGRESS

पूनिया ने कहा कि फ्रीबीज की योजनाओं पर काफी बहस की जा सकती है, लेकिन मोदी की किसान सम्मान निधि योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना से देश की गरीब व वंचित जनता को राहत मिल रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में लोकसभा, विधानसभा के बाद अब नगर निगम में भी भाजपा की सरकार बनेगी. इससे पूर्व पूनिया ने प्रभु श्रीनाथजी के राजभोग झांकी के दर्शन किए, जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार कृष्ण भंडार में श्रीनाथजी का उपरना ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर पूनिया का स्वागत किया गया. दर्शनों के बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.