सहरसाःबिहार के सहरसा में जन सुराज अभियान के तहत प्रशांत किशोर ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की विकास की बात कही. प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार हम संकल्प लेकर आए हैं. हमने किसी नेता और दल का नहीं आपका हाथ पकड़ा है. आपके बच्चों का हाथ पकड़ा है. दो साल में जैसे आप दही को मथकर मक्खन निकालते हैं, वैसे ही समाज को मथकर, बिहार को मथकर ऐसे लोगों को निकालेंगे, जिसको आपके आशीर्वाद और वोट से जिताकर लाएं और जनता का राज बनाएं.
"दो साल में जनता का राज बनेगा. हमारा पहला संकल्प है नाली-गली बने चाहे न बने, स्कूल अस्पताल जब सुधरेगा तब सुधरेगा लेकिन साल भर के अंदर आपके घर से जितने लोग बाहर कमाने गए हैं या आपके गांव में जितने युवा बेरोजगार बैठे हैं उनको नौकरी मिलना चाहिए. कम से कम 10 से 15 हजार रुपए का रोजी-रोजगार बिहार में दिया जाएगा."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज