बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पढ़े-लिखे लड़के बाहर करते हैं मजदूरी, 9वीं फेल कर रहा राज', NEET पेपर लीक के बहाने PK का तेजस्वी पर तंज - Prashant Kishor

NEET Paper Leak Case: बिहार में नीट पेपर लीक मामला तूल पकड़ चुका है. इसी मुद्दे के बहाने जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि देश के बच्चे दिन-रात मेहनत कर पढ़ाई करते हैं और उनका पेपर लीक हो जाता है और यहां नेता का 9वीं फेल बेटा राज कर रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

NEET Paper Leak
जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 18, 2024, 1:44 PM IST

जन सुराज संयोजक प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

पटना: बिहार की शासन-व्यवस्था में बदलाव और प्रदेश को खुशहाल बनाने के दावे के साथ जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर लगातार जनसंपर्क के माध्यम से कई मुद्दो को उठाते रहते हैं. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर ने नीट पेपर लीक पर अपना रोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि बीते 2 दिन पहले उन्हें 1 लड़के ने बताया कि पेपर लीक हुआ है. जो बच्चे दिन रात कड़ी मेहनत कर पढ़ाई कर रहे हैं, उनका पेपर लीक हो गया, उसकी चिंता किसी नेता को नहीं है.

प्रशांत ने तेजस्वी पर साधा निशाना:प्रशांत ने आगे कहा कि पढ़े-लिखे लड़के मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं. वहीं यहां 9वीं फेल नेता के लड़के बिहार में राज कर रहे हैं. बिहार के सभी लोगों को वो ज्ञान दे रहे हैं कि उन्हें गद्दी पर बैठा दें तो वो सबको नौकरी दे देंगे.

नौकरी चाहिए या अधिकार: प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों को नौकरी नहीं चाहिए, अब सभी को राज चाहिए. अब सिर्फ राज चाहिए, नौकरी तो अपने आप मिल जाएगी. आगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में राज ऐसे नेता करेंगे और नौकरी के लिए हमारे जैसे लोग भीख इनसे मांगेंगे, अब ऐसा नहीं होगा.

"देश के बच्चे दिन-रात मेहनत कर पढ़ाई करते हैं और उनका पेपर लीक हो जाता है और यहां नेता का 9वीं फेल बेटा राज कर रहा है. वो हमें कह रहे हैं कि सत्ता में लाइये आपको नौकरी देंगे, हमें नौकरी नहीं राज चाहिए."-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'तेजस्वी का रोजगार मॉडल': पेपर लीक के बहाने प्रशांत किशोर के निशाने पर एक बार फिर से तेजस्वी यादव नजर आए. बता दें कि प्रशांत किशोर को पता है कि रोजगार के मुद्दे पर तेजस्वी यादव बिहार सरकार को लगातार घेर रहे हैं. रोजगार और नौकरी के मामले पर तेजस्वी यादव बिहार के लोगों को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि उन्होंने ही ये रोजगार मॉडल लाया है, जिस पर अब बिहार सरकार काम कर रही है. यही कारण है कि पेपर लीक मामले में प्रशांत किशोर के निशाने पर तेजस्वी यादव हैं.

पढ़ें-'2025 में बिहार में जन सुराज की सरकार बनने जा रही है, लिख कर रख लीजिए' : प्रशांत किशोर - PRASHANT KISHOR

ABOUT THE AUTHOR

...view details