बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रशांत किशोर की एक और राजनीतिक जीत, जन सुराज समर्थित उमीदवार बने वैशाली के नए जिला परिषद अध्यक्ष - वैशाली जिला परिषद

Vaishali District Council President: प्रशांत किशोर के जन सुराज को एक और राजनीतिक जीत मिली है. दरअसल जन सुराज समर्थित उमीदवार वैशाली जिले के नए जिला परिषद अध्यक्ष बने हैं. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चौरसिया के खिलाफ 40 में से 27 वोट लेकर आशुतोष कुमार दीपू विजयी हुए हैं. जिसके बाद दीपू के तमाम समर्थक जन सुराज का झंडा लेकर जश्न मनाते दिखे.

वैशाली के नए जिला परिषद अध्यक्ष
वैशाली के नए जिला परिषद अध्यक्ष

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 28, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Feb 28, 2024, 11:11 AM IST

वैशालीः बिहार की राजनीति में एक बार फिर प्रशांत किशोर ने अपनी चुनावी रणनीति को साबित कर दिया है. इस बार प्रशांत किशोर के जन सुराज के बैनर तले वैशाली जिला परिषद हाजीपुर में बड़ा उलट फेर हुआ है. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रमेश चौरसिया को बीते हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया गया था. इसके बाद जन सुराज के बैनर तले नए जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में आशुतोष कुमार दीपू को चुना गया है.

27 वोटों से जीते आशुतोष कुमार दीपूः वैशाली में 41 जिला परिषद सदस्य हैं, जिसमें मतदान के लिए 40 जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए थे. उपस्थित सदस्यों में 27 सदस्यों ने आशुतोष कुमार दीपू को अपना मत देकर जिला परिषद अध्यक्ष चुना. वहीं पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चौरसिया को 13 मत प्राप्त हुए. माना जा रहा है कि भाजपा समर्थित उम्मीदवार रमेश कुमार चौरसिया को जिला परिषद अध्यक्ष पद से हटाने में प्रशांत किशोर की जन सुराज ने अहम भूमिका निभाई है.

"आज के चुनाव हम लोग 40 मेंबर उपस्थित रहे. 40 में 27 वोट मेरे पक्ष में आया और 13 वोट पूर्व अध्यक्ष रमेश चौरसिया जी के पक्ष में आया. मेरे सहयोग के लिए जितने भी राजनीतिक दल हैं, उन सब का स्पोर्ट मिला, लेकिन विशेष रूप से प्रशांत किशोर सर के जन सुराज पार्टी का विशेष सहयोग मिला है. यह जीत पूरे वैशाली जिला की जीत है"- आशुतोष कुमार दीपू, नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष

'यह सामाजिक न्याय का जीत है':वहीं आशुतोष कुमार दीपू को मौके पर बधाई देने पहुंचे महुआ से राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि यह सामाजिक न्याय का जीत है. जिला परिषद सदस्य मनीष शुक्ला ने कहा कि जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कुल 41 में से 40 सदस्य उपस्थित हुए, जिसमें हम लोगों के उम्मीदवार आशुतोष कुमार दीपू को 40 में से 27 मत प्राप्त हुए. जिला परिषद में विकास का कोई काम नहीं हो रहा था, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटाया गया था.

"यह सामाजिक न्याय का जीत है सभी जाति धर्म के लोगों ने वैशाली के विकास के लिए जिला परिषद के सम्मान के लिए सब लोगों ने छोटे भाई आशुतोष कुमार दीपू को जीतने का काम किया है सभी को बधाई है".डॉ मुकेश रौशन, आरजेडी विधायक महुआ

"हम लोगों ने रमेश कुमार चौरसिया जी को अविश्वास प्रस्ताव से गिराया था. उनको मात्र 13 वोट मिला है. आधे से भी कम वोट मिला है, इससे प्रमाणित होता है कि जिला परिषद के तमाम सदस्य कहीं ना कहीं उपेक्षित थे विकास अवरोध था. अब विकास तेजी से बढ़ेगा सबको समान रूप से लेकर चलने का काम जिला परिषद करेगी."- मनीष शुक्ला, जिला परिषद सदस्य

ये भी पढ़ेंः

Prashant Kishor: बिहार की 15 सीटों पर प्रशांत किशोर की नजर.. लालू-नीतीश और बीजेपी की बढ़ाएंगे टेंशन

Prashant Kishor: 'उपचुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी अपना उम्मीदवार उतारेगा जन सुराज', PK का ऐलान

'नीतीश कुमार जिनके साथ रहते हैं, उसके अनुसार अपनी अंतरआत्मा को कर लेते हैं ट्यून'- प्रशांत किशोर का तंज

'दोनों हैं मतलब के यार', बोले प्रशांत किशोर- 'नीतीश और लालू के संबंध अच्छे नहीं'

Last Updated : Feb 28, 2024, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details