देहरादून: बीजेपी से पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार प्रणव चैंपियन किसी बयान या भी गालीबाजी के लिए नहीं बल्कि फायरिंग को लेकर चर्चाओं में हैं. आज दोपहर कुंवर प्रणव चैंपियन अपने समर्थकों के साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने फायरिंग की. इसकी पुष्टि रुड़की पुलिस ने की. फायरिंग के बाद प्रणव चैंपियन देहरादून पहुंच गये. जहां से उनकी गिरफ्तारी हुई है. प्रणव चैंपियन फायरिंग मामले को लेकर उत्तराखंड में पॉलिटिकल पारा भी हाई हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने इस मामले पर अलग अलग प्रतिक्रिया दी है.
मामले में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने इस मामले में अपनी ही सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा जिन लोगों के कंधों पर प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को बनाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने जिस तरह का रवैया दिखाया है वह शर्मिंदा करने वाला है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात करते हुए इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी भी इस पर विचार करने के बाद ठोस कार्रवाई करेगी.