उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद, सीएम के पास पहुंचा मामला, अब होगा तगड़ा एक्शन - CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY

प्रणव चैंपियन 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गये, उमेश कुमार का भी मेडिकल करवाया गया

CHAMPION UMESH KUMAR CONTROVERSY
प्रणव चैंपियन उमेश कुमार विवाद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 27, 2025, 3:02 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में प्रणव चैंपियन VS उमेश कुमार विवाद छाया हुआ है. दोनों नेताओं की पॉलिटिकल वॉर सोशल मीडिया से निकलकर फायरिंग तक पहुंच गई. जिसके बाद से ही प्रदेश का सियासी माहौल भी गर्म है. मामले में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अब ये मामला सीएम धामी के पास भी पहुंच गया है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस मामले की जानकारी सीएम धामी को दी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा प्रदेश में इस तरह की घटनाएं शर्मसार करने वाली हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पॉलिकल गैंगवार मामले में अपनी ही सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही महेंद्र भट्ट ने बताया उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है. उन्होंने सीएम धामी से इस मामले में सख्त एक्शन लेने को कहा है. साथ ही उन्होंने कहा इस मामले में बीजेपी भी एक्शन लेगी.

प्रणव चैंपियन उमेश कुमार विवाद (ETV BHARAT)

बता दें खानपुर विधायक के आवास पर फायरिंग के मामले के बाद से ही रुड़की शहर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रानीपुर कोतवाली से मेडिकल के लिए ले जाया गया. मेडिकल के बाद प्रणव सिंह चैंपियन को हरिद्वार सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार का भी मेडिकल चेकअप करवाया गया. सुरक्षा को देखते रुड़की में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पढ़ें-चैंपियन की फायरिंग से गरमाई उत्तराखंड की राजनीति, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा, BJP भी सख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details