शहडोल : ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं, '' शनि प्रदोष व्रत 17 अगस्त 2024 त्रयोदशी श्रावण शुक्ल पक्ष को है. इस दिन त्रयोदशी है और वो भी शनिवार को पड़ रही है. शास्त्रों में वर्णित है कि शनि प्रदोष व्रत के दिन अगर शनिवार का दिन मिल जाए, तो बड़ा उत्तम माना जाता है. शनि प्रदोष व्रत के दिन इस बार तीन योग भी पड़ रहे हैं. एक प्रीति योग है, दूसरा मातंग योग है और तीसरा शिव शनि प्रदोष योग है. ये तीन योग मिलकर इस दिन को बहुत ही शुभ और विशेष बना रहे हैं.
शनि प्रदोष व्रत पर करें शिव जी को प्रसन्न
ज्योतिषाचार्य कहते हैं कि शनि प्रदोष व्रत के दिन पहले शिवजी का पूजन करें, और ये पूजन विशेष समय में ही करें जैसे सुबह का वक्त हो, दोपहर का वक्त हो, या फिर शाम का वक्त दिन डूबने के पहले का हो. शिव जी का पूजन अगर इस दिन विधि विधान से कर लें तो महादेव प्रसन्न हो जाते हैं और उनकी विशेष कृपा भक्तों पर बरसती है.
शनि के उपाय के लिए करें ये काम
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शनि प्रदोष व्रत के दिन पहले शिव जी की पूजा विधि विधान से करें और फिर शिव जी का आशीर्वाद लेने के बाद शनि की शांति के लिए उपाय करें. शिव जी की पूजा खत्म होते ही एक लोटा में जल,तिल उड़द, चावल लें और किसी पीपल के वृक्ष के पास जाकर वहां स्नान कराएं. पूजा करें और वहां एक दीपक जलाएं, तो शनि देव से शांति मिलती है. इस उपाय से शिवजी की ऐसी कृपा बरसती है की शनि उन जातकों के ऊपर क्रूर दृष्टि नहीं डालते.