छपरा: बिहार के बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर कुमार सिंह ने शनिवार 4 मई को राष्ट्रीय जनता दल से औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने घोषणा की वो जदयू में शामिल होने जा रहे हैं. प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह ने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार अब राजद छोड़कर जदयू में जा रहा है. बता दें कि रणधीर सिंह लोकसभा चुनाव 2019 में महाराजगंज से चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार भी टिकट मिलने की आस थी. बाद में यह सीट कांग्रेस को दे दी गयी.
"लालू प्रसाद यादव ने हमें धोखा दिया है. जानबूझकर महाराजगंज सीट कांग्रेस को दे दी. हमने जो 6 तारीख को नामांकन की बात कही थी अब नामांकन नहीं करेंगे. भाजपा का चुनाव प्रचार करेंगे. हिना शहाब को भी लालू प्रसाद यादव ने धोखा दिया है. हम उनको भी भरपूर समर्थन देंगे."- रणधीर सिंह, प्रभुनाथ सिंह के पुत्र
भूमिहार वोटर भाजपा के साथ है: रणधीर सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर लालू प्रसाद यादव पर धोखा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने अंतिम समय में यह सीट जानबूझकर कांग्रेस को दे दी गयी. यहां से भूमिहार जाति के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है ताकि सारण संसदीय क्षेत्र में जहां उनकी बेटी चुनाव लड़ रही है, वहां भूमिहारों का वोट रोहिणी को मिले. उन्होंने कहा कि आज भूमिहार समाज बीजेपी के साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा.