उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्द ही ई-ऑफिस में बदल जाएंगे बिजली घर के दफ्तर, फीडर मैनेजर तैनात करने की तैयारी - Electricity Department - ELECTRICITY DEPARTMENT

पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने जानकारी दी है कि (Electricity Department) अब प्रदेश के सभी फीडरों पर फीडर मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे.

जल्द ही ई-ऑफिस में बदल जाएंगे बिजली घर के दफ्तर
जल्द ही ई-ऑफिस में बदल जाएंगे बिजली घर के दफ्तर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 3:21 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अब जल्द ई ऑफिस के रूप में तब्दील हो जाएगा. यूपीपीसीएल में फाइलों की स्कैनिंग का काम तेज कर दिया गया है. पावर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने जल्द से जल्द सभी फाइलों को डिजिटाइज करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद फाइलों की स्कैनिंग के काम ने स्पीड पकड़ी है. यूपीपीसीएल के अधिकारियों की मानें तो अब बहुत जल्द पावर कॉरपोरेशन ई ऑफिस बन जाएगा. यूपीपीसीएल की सहयोगी वितरण कंपनियां भी ई ऑफिस के रूप में ही काम करेंगी. पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल ने बताया कि अब प्रदेश के सभी फीडरों पर फीडर मैनेजर नियुक्त किए जाने की तैयारी है.




उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने सभी डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसमें उन्होंने पावर कॉरपोरेशन और सहयोगी वितरण कंपनियों को जल्द से जल्द ई ऑफिस के रूप में कार्य करने के निर्देश दिए. निदेशक कार्मिक की तरफ से जानकारी दी गई कि फाइलों की स्कैनिंग में अब तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द कंप्यूटर पर ऑनलाइन कार्य शुरू हो जाएंगे. उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि प्रदेश के सभी फीडरों पर फीडर मैनेजर नियुक्त किए जाने की भी योजना पर कार्य किया जा रहा है. उनको अपने कार्य और दायित्व की जानकारी दी जाएगी और काम की मॉनीटरिंग भी की जाएगी.

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की 1912 पर आने वाली सूचनाओं और समस्याओं पर सही जानकारी न देना और समस्या का समाधान न होने पर भी समाधान बता देने पर नाराजगी जताए जाने पर यूपीपीसीएल अध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं कि 1912 पर आने वाली शिकायतों का गंभीरता से समाधान किया जाए. डिस्कॉम स्तर पर संबंधित प्रबंध निदेशक बिजली आपूर्ति को लेकर हर रोज समीक्षा करें. प्रदेश भर में जो भी बिजली आपूर्ति का शेड्यूल तय किया गया है उसके मुताबिक हर हाल में बिजली आपूर्ति की जाए.




उन्होंने यह भी कहा है कि ऐसी भी शिकायतें मिल रही हैं कि ट्रांसफार्मर बदलने की जो अवधि तय की गई है उससे कहीं ज्यादा समय लिया जा रहा है. यह बिल्कुल ठीक नहीं है. सही समय पर ट्रांसफार्मर बदलें. शिकायत आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : होली पर प्रदेश में कहीं भी न हो बिजली कटौती, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश - UP Power Corporation News

यह भी पढ़ें : UP Budget 2024 : यूपीपीसीएल को मिले दो हजार करोड़ रुपये, निजी नलकूप उपभोक्ताओं को मिलेगी रियायती बिजली

ABOUT THE AUTHOR

...view details